TRENDING TAGS :
Chandauli News: किसान दिवस की बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता बंधी डिविजन का जिलाधिकारी ने एक दिन का रोका वेतन
Chandauli News: जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि सहकारी समितियों से ई-पास मशीन से खाद बीज एवं कीटनाशक दवाएं वितरित किया जाए।
Chandauli News:जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता बंधी डिविजन का किसान दिवस की बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोका।
डीएम ने ए आर क्वापरेटिव को दिए सख्त हिदायत
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि सहकारी समितियों से ई-पास मशीन से खाद बीज एवं कीटनाशक दवाएं वितरित किया जाय।वही डीघवट सहकारी समिति पर अभी तक खाद नहीं पहुंचने की शिकायत पर डीएम ने एआर कॉपरेटिव को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि आगे से ऐसी लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
नहरों में चाय कुल्हड़,कचरा फेकने वालो पर होगी कार्रवाई
किसान दिवस में सिंचाई विभाग ने बताया कि 25 नवंबर से एक माह का रोस्टर अभियान चलाकर नहरों एवं माइनरों की सिल्ट सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों एवं माइनरों की सिल्ट सफाई कार्य में लापरवाही कत्तई न हो, लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य से पहले और बाद की फोटोग्राफ्स अवश्य रखें जाय जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नहरों में चाय का कुल्हड़, कचरा आदि फेंकने वालों को चिन्हित कर,उनके खिलाफ सम्बन्धित अधिकारी कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।किसान दिवस में अवगत कराया गया कि जिला अस्पताल के पास माइनर, छितो माइनर, जसौली, नरसिंहपुर गांव में जगह-जगह अवैध रूप से कुलावा लगाएं गए है उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित हो। जिससे किसानों को खेती हेतु निर्बाध रूप से पानी मिलता रहे।
किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाओं की खरीद करते समय रशीद दिए जाए
किसान दिवस की बैठक में जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने सहकारी समितियों पर गेंहू बीज की उपलब्धता की जानकारी दी। बैठक में किसानों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सहकारी समितियों से खाद बीज कीटनाशक दवाओं की खरीद करते समय कही- कही रसीद नहीं मिल पा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषिअधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि रसीद किसानों को जरूर प्राप्त हो इसके लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया जाय। साथ ही खाद-बीज पर ओवर रेटिंग न हो इसके लिए सम्बन्धित को सख्त निर्देश दिया जाय। ढोडिया समिति पर यूरिया नही रहने की शिकायत पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हेतु निर्देश दिए। साथ ही ई-पास मशीन से खाद बीज कीटनाशक दवाएं वितरित किया जाय।जिलाधिकारी ने एआर कॉपरेटिव को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रतिदिन सहकारी समिति पर खाद की उपलब्धता के साथ किन सहकारी समिति पर स्टॉक कम हो रहा उस पर पहले ही डिमांड सुनिश्चित कराया जाय।बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जिस विभाग को सम्बन्धित कार्य हेतु निर्देशित किया गया है उसे प्राथमिकता पर रखते हुए कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
किसान दिवस की बैठक में उप कृषि निदेशक भीमसेन,जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव,एआर कॉपरेटिव,जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी,अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, बंधी डिवीजन, जिला खाद विपणन अधिकारी सहित जनपद के किसान बंधु उपस्थित रहे।