×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: धान क्रय केंद्रों पर बिचौलियों की बढ़ती भूमिका पर DM सख्त, डिप्टी RMO को दिए जांच के निर्देश

Chandauli News: जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग से संबंधित समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कृषकों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण करें।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 18 Jan 2024 4:13 PM IST
chandauli news
X

किसानों के मुद्दे पर चंदौली डीएम सख्त (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में किसान दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार किसानों की बैठक हुई। जिसमें किसानों ने धान खरीद में बिचौलियों की बढ़ती भूमिका से होने वाले नुकसान, नहरों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता न होने, उर्वरकों की कमी एवं नहरों की सिल्ट सफाई न होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। किसानों की समस्याओं को सुन कर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कृषकों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित गति से समस्याओं का निस्तारण करें। किसानों द्वारा धान क्रय केंद्रों पर बिचौलियों की बढ़ती भूमिका के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को जांच करने के निर्देश दिए,साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि इस संबंध में उनके पास जो भी प्रमाण या केंद्रों की सूची हो उसको उपलब्ध कराएं जिससे जांच कराई जा सके। किसानों द्वारा चंद्रप्रभा बांध से पानी रिसने,नहरों में पानी न आने एवं नहरों में सिल्ट सफाई न होने ,माइनर के घास फूस एवं जल कुंभी से पटे होने का मुद्दा उठाया गया।

इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार नहरों में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में कुछ किसानों द्वारा चहनिया में 75 प्रतिशत नालियां क्षतिग्रस्त होने, एवं रामगढ़ में बाणगंगा की खुदाई का मुद्दा उठाया गया।इस संबंध में डीएम ने सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।

स्थानीय किसान द्वारा बरवाडीह एवं मझगाई के सोसायटी में उर्वरक न मिलने का मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने एआर कॉपरेटिव को जांच करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भी सिंचाई, उर्वरक एवं विद्युत का मुद्दा उठाया गया। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशाषीअभियन्ता, डीडी एजी, लीड बैंक मैनेजर, जिला कृषि अधिकारी, डिप्टी आरएमओ एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story