×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli: DM की चेतावनीः सीएम डैसबोड पर रैंकिग खराब हुई तो होगी कार्यवाही

Chandauli: जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी को समयबद्ध तरीके से जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद पात्र लोगों तक पहुंच सके इसके लिए बेहतर प्रयास करें।

Ashvini Mishra
Published on: 30 July 2024 5:27 PM IST
chandauli news
X

डीएम की चेतावनी, सीएम डैसबोड पर रैंकिग खराब हुई तो होगी कार्यवाही (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: चन्दौली के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में सीएम डैसबोड एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित कर चेतावनी दिया कि सीएम डैसबोड पर आधारित कार्यक्रमों की बेहतर मॉनिटरिंग किया जाय। सीएम डैसबोड बैठक शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जिन विभागों की सीएम डैसबोड पर रैंकिंग खराब पाई गई उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी को समयबद्ध तरीके से जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद पात्र लोगों तक पहुंच सके इसके लिए बेहतर प्रयास करें।

सीएम डैसबोड की समीक्षा बैठक में उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा/मुसाखाड़ एवं बंधी प्रखण्ड, उप निदेशक कृषि का सीएम रैंक कम रहने पर अधिकारियों को फटकार लगाई, हिदायत देते हुए सीएम डैसबोड पर रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा,मुसाखाड़,बंधी डिवीजन के अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण न करने एवं आपसी ताल-मेल न रखनें पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता कराएं।

कन्या सुमंगला योजना में आवेदन लम्बित पाए जाने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि समय सीमा के बाद किसी भी स्तर पर आवेदन लम्बित न रहे। उन्होंने समाज कल्याण विभाग सहित पेंशन से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए कि पेंशन संबंधी पत्रावलियों को शीघ्रता से सत्यापित कर पात्र को योजना का लाभ दिलाएं। किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश उप कृषि निदेशक को दिए।

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि निरंतर प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाए। जिन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य संतोषजनक नहीं मिलता उन अध्यापकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाए तथा अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाए। इसी के साथ जागरूकता एवं अन्य माध्यमों से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाई जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, परियोजना अधिकारी, उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, डीसी एन आर एल एम, उपायुक्त उद्योग, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खान अधिकारी, अग्रणी बैक प्रबंधक, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story