×

Chandauli News: DRM ने समापक समारोह के माध्यम से सेवानिवृत कर्मियों का किया सम्मान,जानिए कितने रुपए का हुआ भुगतान

Chandauli News: चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन के मंडल कार्यालय के सभागार में अंतिम भुगतान समारोह के माध्यम से सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों को भुगतान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

Ashvini Mishra
Published on: 31 Dec 2024 9:31 PM IST
Chandauli News: DRM ने समापक समारोह के माध्यम से सेवानिवृत कर्मियों का किया सम्मान,जानिए कितने रुपए का हुआ भुगतान
X

DRM ने समापक समारोह के माध्यम से सेवानिवृत कर्मियों का किया सम्मान (Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मंडल कार्यालय के सभागार में डीआरएम राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले 42 रेल कर्मचारियों को अंतिम भुगतान कर सम्मानित किया गया और कुल 17,32,57,877 रुपये का भुगतान किया गया। आपको बता दें कि चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन के मंडल कार्यालय के सभागार में अंतिम भुगतान समारोह के माध्यम से सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों को भुगतान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

डीआरएम राजेश गुप्ता की मौजूदगी में मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) द्वारा दिसंबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों को अंतिम भुगतान करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बैठक कक्ष में अंतिम भुगतान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। डीडीयू मंडल के कुल 42 रेल कर्मचारियों को विभिन्न मदों में 17,32,57,877 रुपये का अंतिम भुगतान समस्त दस्तावेजों के साथ किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी का स्वागत किया गया तथा अंतिम भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की कामना की। कहा कि रेल प्रशासन भविष्य में भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा में तत्पर रहेगा। मंडल चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। समारोह में मंडल के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी, मंडल के यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं रेल कर्मचारी उपस्थित थे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story