×

Chandauli News: लापरवाही पड़ी भारी, सिपाही पर गिरी गाज, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

Chandauli News: निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आरक्षी दिनेश कुमार द्वारा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, खराब आचरण किया जा रहा था।

Ashvini Mishra
Published on: 21 Sept 2024 10:30 AM IST
Chandauli News
X

Chandauli SP (Pic: Newstrack) 

Chandauli News: चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे द्वारा पुलिस लाईन चंदौली में नियुक्त सिपाही दिनेश कुमार को कार्य के प्रति घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता एवं खराब आचरण के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जाँच का आदेश दिया है। आपको बता दें कि सिपाही दिनेश कुमार वर्तमान समय में पुलिस लाइन चन्दौली में नियुक्त है। जिनकी ड्यूटी शुक्रवार को महेन्द्रा टेक्निकल इण्टर कालेज, जनपद चन्दौली में टैबलेट सुरक्षा गार्द में लगायी गयी थी।

आरक्षी पर एसपी की कार्रवाई

सूचना मिली थी कि आरक्षी द्वारा ड्यूटी के दौरान ही अनावश्यक क्रियाकलाप किया जा रहा था। ड्यूटी छोड़कर फरार रहने आदि की सूचना पर दिवसाधिकारी को जांच दी गई थी। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आरक्षी दिनेश कुमार द्वारा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, खराब आचरण किया जा रहा था। पुलिसकर्मी द्वारा कार्य को लेकर इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगाहे ने दोषी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जाँच का आदेश दिया है।

पिछले दिनों भी हुई थी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहने एवं कार्य के प्रति सजक रहने के लिए आकस्मिक निरीक्षण अपने एवं अपने मातहतों द्वारा कराया जाता है ताकि पुलिसकर्मी अपने कार्य के प्रति सजग रहे। जहां भी लापरवाही दिखती है तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का काम जारी है। कुछ दिन पहले जहां लापरवाही के चलते कंडवा थाना अध्यक्ष सहित कुल 6 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हुई थी। वहीं सैयादराजा थाना के एक साथ 7 पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही हुई थी। इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था, पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार पुलिस कर्मियों के खिलाफ लापरवाही पर कार्यवाही का दौर जारी है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story