×

Chandauli News: डॉक्टरों की लापरवाही की फिर शिकार हुई एक महिला, ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत

Chandauli News: एक 20 वर्षिया प्रसूता के परिजनों की अनुपस्थिति में कोई जांच कराए बिना ही बीती रात ऑपरेशन कर दिए जाने के बाद प्रसूता की मौत हो गई।

Ashvini Mishra
Published on: 16 Nov 2024 3:52 PM IST
Due to the negligence of doctors, the pregnant woman died during the operation
X

डॉक्टरों की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत: Photo- Newstrack

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करवत स्थित मेडविन हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने गई एक 20 वर्षिया प्रसूता के परिजनों की अनुपस्थिति में कोई जांच कराए बिना ही बीती रात ऑपरेशन कर दिए जाने के बाद प्रसूता की मौत हो जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों से हॉस्पिटल कर्मियों ने मारपीट की और हंगामा किया।

आपको बता दें कि मूलरूप से बालू घाट चुनार निवासी 27 वर्षिया अनिशा निषाद अपने पति दीपक निषाद के साथ मुग़लसराय कोतवाली आन्तर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सुजाबाद गांव में रहती थी। दीपक टाउन हॉल वाराणसी में कार्यरत है। आनिशा गर्भवती थीं जिसकी जांच वह करवत स्थित मेडविन हॉस्पिटल में कराती थी।

नवजात को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत

शुक्रवार सायं उसको पेट में दर्द की शिकायत होने पर दीपक ने उक्त हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भेजा। जहाँ मौके पर मौजूद डॉक्टर ने कहा कि टाइम पूरा हो गया है। ऑपरेशन होगा जिसका खर्च 25 हजार रुपये आयेगा। दीपक ने कहा अभी मैं आऊंगा तो कुछ होगा थोड़ा रुक जाइये। लेकिन जब तक वह अस्पताल पहुंचा तब तक डॉक्टरों ने ऑपरेशन से एक बच्ची का जन्म करा दिया। उसके अस्पताल पहुंचने पर उसके हाथ में नवजात को पकड़ाकर नेग मांगने पर उन्होंने 400 रुपये नेग भी दे दिया। लेकिन प्रसूता की शनिवार को तड़के मौत हो गई।

इसकी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुँचे उसके रिश्तेदार व परिजनों ने जब डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों से पूछा और मृतका का वीडियो बनाना शुरू किया तो परिजनों के मुताबिक उनलोगों के साथ मारपीट की गई और मोबाइल छीनकर वीडियो भी डिलीट कर दिया गया। इसके उपरांत हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार हो गये।तत्पश्चात परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर कार्रवाई के साथ ही मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शांत हुये।

इस बाबत मृतका के परिजन प्रकाश साहनी ने बताया कि बीती रात उनकी बहन मेडविन अस्पताल करवत अल्ट्रासाउंड कराने आई थी, लेकिन उसका अल्ट्रासाउंड नहीं किया गया और पानी चढ़ाने लगे। उनकी बहन ने इसकी सूचना प्रकाश की माँ को मोबाइल से देकर पूरी बात बताई। कार्तिक पूर्णिमा के वजह से भीड़भाड़ होने के कारण धीरे धीरे उनकी मां देर रात्रि अस्पताल पहुंची जहां कुछ देर बाद अनिशा का आपरेशन कर दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर जब वह वहाँ के हालात का वीडियो बनाने लगे तो होस्पिटल में मौजूद 4-5 लड़कों ने उनसे मारपीट की और मोबाइल छीनकर डिलीट भी कर दिया तथा सभी फरार हो गये।

इस अस्पताल में यह पहली घटना नहीं

वहीं अस्पताल में पहले से भर्ती 5-6 मरीजों को भी हटा दिया गया। उन्होंने यह भी बताया की आसपास के लोगों से जानकारी मिली है कि इस अस्पताल की यह तीसरी घटना है। इसका न तो रजिस्ट्रेशन है और न योग्य चिकित्सक। बोर्ड पर 13 एमबीबीएस डॉक्टरों की लिस्ट है। उन्होंने उक्त अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी और के साथ ऐसी घटना न हो सके। मृतका को एक 2.5 वर्ष का पुत्र और एक नवजात ने बीती रात जन्म लिया है। अब उनलोगों के समक्ष पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस बाबत मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही परिलक्षित हो रही है। उक्त अस्पताल व चिकित्सक के विरुद्ध परिजनों ने तहरीर दी है। जिसकी जांच के लिए सीएमओ को भेजा गया है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम करवाई शुरू कर दी गई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story