TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: 24 IAS अधिकारियों का जनपद में होगा प्रवास, जानिए किस लिए आ रही टीम

Chandauli News: 24 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों कि छः सदस्यों की चार टीम बनाई गई है। जनपद के कई विकासखंडों के अलग-अलग ग्राम सभा में जाकर वहां के विकास कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी लेंगे।

Ashvini Mishra
Published on: 5 Nov 2024 4:48 PM IST
Eight-day training of 24 IAS officers in Chandauli district Tour stay
X

चंदौली जनपद में 24 IAS अधिकारियों का आठ दिवसीय भ्रमण प्रवास: Photo- Newstrack

Chandauli News: चंदौली जनपद में 24 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का आठ दिवसीय भ्रमण के लिए आगमन हो रहा है, जिसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 24 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों का आगमन दिनांक 9 नवम्बर की देर शाम तक होना है। प्रशिक्षु अधिकारियों का ग्रामीण भ्रमण 12 नवम्बर को दोपहर 02:00 बजे चिह्नित ग्राम पंचायतों में होगा।

गांवों में विकास कार्यों की जानकारी लेंगे

24 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों कि छः सदस्यों की चार टीम बनाई गई है। जनपद के कई विकासखंडों के अलग-अलग ग्राम सभा में जाकर वहां के विकास कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी लेंगे। एक साथ जनपद में आए 24 प्रशिक्षित आईएएस अधिकारियों की छः छः लोगों की चार टीम बनाई गई है।

जिसमें सकलडीहा विकास खंड के ग्राम पंचायत कम्हारी, विकास खण्ड चहनियां के ग्राम पंचायत कांवर एवं सेवढ़ी, विकास खण्ड धानापुर के ग्राम पंचायत मीर्जापुर में भ्रमण एवं रात्रि विश्राम के साथ भ्रमणशील रहकर सरकार की योजनाओं एवं अन्य गतिविधियों का ग्राम पंचायतों के द्वारा कराए गए का जायजा लेंगे।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि आठ दिवसीय भ्रमण हेतु 24 प्रशिक्षु आई०ए०एस० अधिकारियों के आगमन के दृष्टिगत सभी तैयारियां ग्राम स्तर से लेकर के जिला स्तर तक भ्रमणशील रहेंगे बैठक में जिसकी-जिनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे बेहतर ढंग से सुनिश्चित करेंगे।

भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज, गौ आश्रय स्थलों एवं अन्य गतिविधियों का भ्रमण कर सकते हैं। जिलाधिकारी चंदौली निखिल की फुंडे ने प्रशिक्षित आईएएस अधिकारियों के भ्रमण के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर उप जिला अधिकारी हर्षिका सिंह को नोडल बनाया है और उनकी देखरेख में 24 प्रशिक्षक आईएएस अधिकारियों का 8 दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम किया जाएगा।

बैठक के दौरान उपस्थित रहे

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, खण्ड विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी एवं चिह्नित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story