TRENDING TAGS :
Chandauli: चुनाव में नहीं चलेगा धन-बाहु बल का सिक्का, आयोग ने लॉचं किय ऐप
Chandauli News: चंदौली जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी निखिल टी फंडे ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग गंभीरता से प्रयास कर रहा है।
Chandauli News: चंदौली जनपद में लोकसभा चुनाव में इस बार धनबाद और बाहुबल द्वारा वोटो पर कब्जा करने की मनसा पर इस बार पानी फिर जाएगा। चुनाव आयोग ने ऐप लॉन्च कर तत्काल उस घटना का फोटो, वीडियो अपलोड करने के लिए विकल्प दिया है जिसकी मॉनिटरिंग मुख्य निर्वाचन कार्यालय से की जाएगी और तत्काल उसे मामले के निराकरण के लिए 100 मिनट में पहुंचकर कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में चंदौली जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी निखिल टी फंडे ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग गंभीरता से प्रयास कर रहा है।
100 मिनट में होगी कार्यवाही
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत आवश्यकता से अधिक कैश या आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर प्रवर्तन की कार्रवाई ईएसएमएस ऐप के माध्यम से संपादित कराई जाएगी। इस क्रम में मौके पर बरामद सामग्री को ऐप पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज होने पर 100 मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंचेगी। साथ ही साथ समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराएगी। इस संबंध में उड़नदस्ता, स्टैटिक निगरानी टीम एवं वीडियो निगरानी टीम आदि को प्रशिक्षण देकर साथ ही उनके दायित्व से संबंधित सामग्री/प्रपत्र आदि वितरित करा दिया गया है।
आए दिन चुनाव में अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए मिट, मांस, शराब तथा वोट के बदले नोट बाटने का दौर चलता रहता है और एक दूसरे पर आरोप भी लगाता रहता है। अगर इस तरह की घटना कहीं भी होती दिखेगी तो तत्काल कोई भी व्यक्ति सी विजिल ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर उसमें वीडियो या फोटो तथा आडियो अपलोड कर सकता है। उस मामले की तत्काल केंद्रीय चुनाव कार्यालय द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है। इसकी सूचना नजदीकी टीम को दी जाएगी और 100 मिनट के अंदर टीम पहुंचकर उस मामले के कार्यवाही में जुट जाएगी।