TRENDING TAGS :
Chandauli News: किसान यूनियन ने सड़क जाम करने की दिया चेतावनी,जानिए क्या है मामला
Chandauli News: कई गांवों के जल निकासी वाले नाले पर छोटी पुलिया बनाए जाने को लेकर किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी सकलडीहा को पत्रक देते हुए किसानों की समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर चंदौली सैदपुर मार्ग को जाम करने की चेतावनी दी है।
Chanauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बा के सामी से कई गांवों के जल निकासी वाले नाले पर छोटी पुलिया बनाए जाने को लेकर किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी सकलडीहा को पत्रक देते हुए किसानों की समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर चंदौली सैदपुर मार्ग को जाम करने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय से सैदपुर जाने वाले स्टेट हाईवे पर सकलडीहा कस्बा के समीप कई गांवो के जल निकासी के लिए बने नाले पर निर्माणाधीन सड़क के निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा छोटी पुलिया बनाए जाने के कारण लगभग दर्जन भर गांव के हजारों एकड़ खेत के जल निकासी नहीं होने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से किसान यूनियन ने बड़ी पुलिया बनवाने की मांग किया है। जिससे कि किसानों की जालमग्न से नुकसान होने वालो मैं तिमिलपुरा, ताजपुर, दरियापुर बथवर, घरचीत सहित अन्य गांवो के किसानों की हजारों एकड़ फसल शामिल है।उप जिलाधिकारी सकलडीहा को पत्रक देखकर इस मांग को पूरा करने के साथ ही अगर मांग पूरा नहीं की गई तो सड़क जाम करने की चेतावनी भी किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम अवतार सिंह के नेतृत्व में किसानों ने दिया है।हालांकि इस संबंध में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने तत्काल मोबाइल के माध्यम से पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता की किसान नेताओं से बात कराई, जिसमें अधिशासी अभियंता ने बताया कि 85 लख रुपए का प्रपोजल पुलिया बनाने के लिए भेजा गया है। पास होने के बाद तत्काल बड़ी पुलिया का निर्माण कराया जाएगा।