×

Chandauli News : जिले में खाद व बीज की दुकानों में एक साथ हुई छापेमारी, कालाबाजारी करने वालों में मचा हड़कंप

Chandauli News : चंदौली में खाद और बीज की दुकानों में एक साथ नामित अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई, जिससे कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया।

Ashvini Mishra
Published on: 6 Dec 2024 9:02 PM IST
Chandauli News : जिले में खाद व बीज की दुकानों में एक साथ हुई छापेमारी, कालाबाजारी करने वालों में मचा हड़कंप
X

Chandauli News : चंदौली में खाद और बीज की दुकानों में एक साथ नामित अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई, जिससे कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया। इस दौरान तीन दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कुल 42 दुकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान 26 नमूने प्रयोग शाला भी भेजे गए।

डीएम निखिल टी फुंडे के आदेशानुसार किसानों को रबी सीजन में फसलों की बुवाई के लिए गुणवत्ता युक्त बीज तथा खाद की कालाबाजारी को लेकर बीज केन्द्रों (बफर गोदामों एवं बीज विनिर्माता कम्पनियों) पर अधिकारियों की टीम गठित कर छापेमारी किया गया। इस दौरान संदिग्ध खाद-बीज के 26 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये तथा दुकानदारों को सचेत किया गया कि निर्धारित दर पर ही बीज बिक्री करें तथा अनिवार्य रूप से किसानों को कैशमेमो उपलब्ध कराएं।

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि किसानों को बीज बिक्री में अनियमितता तथा कालाबाजारी अथवा निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री का मामला प्रकाश में आने पर रजिस्ट्रेशन/प्रमाण पत्रों के निलंबन /निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ बीज नियंत्रण आदेश, 1983/ बीज अधिनियम, 1966 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मौके पर कार्यवाही सम्पादित की जाएगी।

उप कृषि निदेशक अधिकारी भीम सेन एवं सहायक निदेशक, मत्स्य द्वारा सदर तहसील अंतर्गत छापा मारने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई। इसी प्रकार जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा चकिया एवं नौगढ़ तहसील, स्नेह प्रभा के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सकलडीहा तहसील, डाॅ पूजा त्रिपाठी वरि. प्रा. सहा. के साथ अपर जिला सहकारी अधिकारी द्वारा पं० दी० द० उपा० नगर का भ्रमण कर छापे की कार्यवाही सुनिश्चित हुई। पूरे जनपद में एक साथ खाद बीजों के दुकानों पर छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जनपद में खाद की किल्लत होने के कारण दुकानदार ऊंचे दाम पर खाद की बिक्री कर रहे हैं। छापेमारी की जानकारी के बाद दुकानदार सटल बंद कर फरार हो गए।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story