×

Chandauli News: डाक्टर के दराज से उच्चके झांसा देकर ले गए 53 हजार, पुलिस मान रही संदिग्ध

Chandauli News: चोर मास्टर चाभी से टेबल की दराज में रखा 53 हजार रूपये लेकर रफूचक्कर हो गया। डाक्टर जब चैंबर में पहुंचे तो दराज खुला देख हैरान हो गये। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया है।

Ashvini Mishra
Published on: 27 Nov 2024 9:56 PM IST
thousand taken from doctors cupboard, police believe suspect
X

डाक्टर के दराज से उच्चके झांसा देकर ले गए 53 हजार, पुलिस मान रही संदिग्ध: Photo- Newstrack

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के कस्बा के ईटवा गांव स्थित एक निजी हास्पीटल के डॉक्टर के चेंबर के दराज से 53 हजार रुपए दो उचक्को द्वारा डिलीवरी कराने के नाम पर झांसा देकर चाभी लगाकर निकाल लेने का मामला प्रकाश आया है। जब डाक्टर अपने चैंबर में पहुंचे तो खुला दराज देखकर उसमे देखे तो रखा गया पैसा गायब मिला। जबकि मामले की जांच करने गई पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए और गहराई से जांच करने की बात कह रही है।

टेबल की दराज में रखा 53 हजार रूपये हुए गायब

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित इटवा गांव के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर के चेंबर से दराज में रखे गए 53 हजार रुपए डिलीवरी करवाने के नाम पर झांसा देकर दूसरी चाबी से पैसा निकाल कर फरार होने का मामला डॉक्टर द्वारा बताया गया है।डॉक्टर मनोज राय ने बताया कि एक युवक कर्मचारियों केा अपने बात में फसायें रखा। इसी बीच दूसरे युवक ने मास्टर चाभी से टेबल की दराज में रखा 53 हजार रूपये लेकर रफ्फु चक्कर हो गया। डाक्टर जब चैंबर में पहुंचे तो दराज खुला देख हैरान हो गये। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गयी है।

क्या है पूरा घटनाक्रम

ईटवा गांव में श्री सांई हास्पीटल संचालित है। हास्पीटल के दूसरे तल पर ही डाक्टर मनोज राय का परिवार रहता है। डाक्टर ऊपर अपने आवास में थे। इसी बीच दो युवक डिलेवरी कराने की बात करते हुए हास्पीटल में पहुंच गये। एक युवक हास्पीटल के कर्मचारी से बात करते हुए बाहर ले गया। दूसरा युवक डाक्टर के चैंबर में रूक गया। चैंबर में काला शीशा व पर्दा होने का लाभ उठाते हुए युवक ने मास्टर चाभी से डाक्टर के दराज से 53 हजार रूपया निकाल लिया। इसके बाद मरीज लेकर आने की बात कहते हुए दोनों युवक रफ्फू चक्कर होगये। डाक्टर अपने चैंबर में पहुंचे तो दराज खुला देख हैरान हो गये। चोरों ने अपना मास्टर चाभी दराज में छोड़कर चले गये थे। हास्पीटल की ओर से थाने में तहरीर दिया गया है।

इस संबंध में सकलडीहा थानाध्यक्ष हरिनारायण पटेल ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है क्योंकि दराज में लगी चाबी को मास्टर चाभी कभी बताया जा रहा है और डॉक्टर स्वयं अपनी भी चाबी बता रहे हैं। अस्पताल में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है और कोई मरीज भी भर्ती नहीं है। बिना मैरिज के इतना पैसा कैसे आ गया सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story