×

Chandauli News: नेशनल हाईवे पर चलती ट्रक में लगी आग, चालक ने बचाई जान

Chandauli News: फायर ब्रिगेड के इंचार्ज नागेंद्र चौबे ने बताया कि ट्रक के पिछले टायर में आग लगी थी जब तक चालक को समझ में आया तब तक टायर ब्लास्ट हो गया।

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 5 April 2024 7:52 PM IST
Chandauli News
X
ट्रक में लगी आग से उठता धुआं (Pic:Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर जगदीश सराय गांव के समीप शुक्रवार को एक ट्रक गिट्टी लेकर जा रही थी कि उसमें आग लग गई और ट्रक धू-धू कर जलने लगी, जिससे हड़कंप मच गया। ट्रक से उठते धुएं के गुब्बार को देख किसी तरह चालक और क्लीनर ने अपनी जान बचाई। मामला की सूचना फायर ब्रिगेड एवं सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर समय रहते ही मौके पर नजदीक होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर जाम भी लग गया। आग की लपटे एवं धुएं के कारण कोई भी वाहन को उधर से गुजरना मुश्किल हो गया।

नेशनल हाईवे-2 पर लगी आग

बताया जा रहा है कि ट्रक दम्मग पुर से डेहरी ऑन सोन गिट्टी लेकर जा रही थी। चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव के समीप नेशनल हाईवे 2 पर ट्रक के पीछे के चक्के से धुआं निकलने लगा, धुआ के साथ उसमें आग भी लग गई। जब तक ट्रक का चालक कुछ समझ कर ट्रक को रोकना चाहा,तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक जलने लगी।

आग लगने से ब्लास्ट हुआ टायर

सदर कोतवाली क्षेत्र के फायर ब्रिगेड के इंचार्ज नागेंद्र चौबे ने बताया कि ट्रक के पिछले टायर में आग लगी थी जब तक चालक को समझ में आया और ट्रक को रोकना चाहा तब तक टायर ब्लास्ट करके उसमे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। समय रहते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना मिली और मौके पर तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। ट्रक के टायर पूरी तरह से जल चुके हैं। इस दौरान कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे बाधित रहा लेकिन आग पर काबू पाने के बाद सुचारू रूप से आवागमन प्रारंभ हो गया है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story