×

Chandauli News: आटा चक्की के आशियाने में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी

Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा हरधन गांव में राकेश यादव के आटा चक्की और मड़ई में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई ।

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 22 Feb 2025 2:06 PM IST
Chandauli News Today Fire Broke
X

Chandauli News Today Fire Broke 

Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा हरधन गांव में राकेश यादव के आटा चक्की और मड़ई में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई । जिससे आटा चक्की और मड़ई में रखा गया अनाज,ग़ल्ला आदि कई सामान जलकर राख हो गया । मड़ई में मुर्गी दरवा था जिसमें दो मुर्गी भी जल गई । भुक्तभोगी द्वारा आग लगाने के साथ घर मे घुसकर छेड़खानी का भी आरोप लगाया । आरोप के आधार पर पुलिस ने दो लोगो को उठाकर पूछताछ में जुटी हुई है । देर रात पुलिस अधीक्षक ने भी मामले की जांच पड़ताल किया ।

आपको बता दे की जुड़ा हरधन गांव के स्व. नान्हू यादव के चार पुत्र हैं। सबसे बड़े राजेश यादव,भानु, रमाकांत,राकेश चारों भाई अलग-अलग रहते हैं एवं तीन भाई बाहर रहते हैं। छोटा भाई राकेश यादव घर पर रहकर आटा चक्की एवं खेती बाड़ी कर परिवार चलाते हैं। दूसरे नंबर का भानु यादव डुबकियां में रहते हैं। बीते साल उन्होंने अपनी खेती राकेश से बटवा कर अपने बड़े पिता के पुत्र शंभू यादव और दुर्गेश यादव को जोतने बोने के लिए दे दिये है । शुक्रवार की देर रात्रि को आग लगने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गयी ।

भुक्तभोगी राजेश यादव ने पुलिस के सामने अपने बड़े पिता के पुत्रों तथा पट्टीदार पर आरोप लगाया कि आग शंभु और दुर्गेश ने लगाया है । घर मे घुसकर छेड़खानी भी किया है । पुलिस दोनो को उठाकर पूछ ताछ करने के लिये थाने ले आयी और पूछताछ कर रही है । देर रात पुलिस अधीक्षक चन्दौली पहुचकर जांच पड़ताल किया । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा ने बताया कि यह मामला चार भाइयों के बीच का है ।पीड़ित द्वारा अपने बड़े पिता के दो पुत्रों पर आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस नाम जद्दी के आधार पर दो लोगो को उठाकर पूछताछ में जुटी हुई है ।



Admin 2

Admin 2

Next Story