Chandauli News: चंदौली में शुरू हुआ पांच दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Chandauli News: 14 से 18 सितंबर तक चलने वाले कांग्रेस सेवा दल के प्रादेशिक शिविर का शुभारंभ शनिवार को सायंकाल प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे द्वारा किया गया।

Ashvini Mishra
Published on: 14 Sep 2024 3:30 PM GMT
Chandauli News  ( Pic- Newstrack)
X

Chandauli News  ( Pic- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली के जिला मुख्यालय के निजि लान में कांग्रेस के इतिहास में पहली बार ग्रामीण जनपद के कांग्रेस सेवा दल का प्रशिक्षण सिविर का आयोजन हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन चंदौली के विकास पुरुष कहे जाने वाले राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय पंडित कमलापति त्रिपाठी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे द्वारा किया गया ।आपको बता दें कि चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी की मूर्ति को गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ 14 से 18 सितंबर तक चलने वाले कांग्रेस सेवा दल के प्रादेशिक शिविर का शुभारंभ शनिवार को सायंकाल प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे ने बताया कि पंडित कमलापति त्रिपाठी की पहचान चंदौली के जनमानस के साथ मिट्टी तक है ।वह राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं और कांग्रेस सरकार में कई प्रमुख पदों पर रहे हैं।इसलिए उनको याद करते हुए उनको गार्ड ऑफ ऑनर देकर सेवा दल के प्रादेशिक शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है। यह सिविल 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक चलेगा। 7 जनपदों के लोग इसमें शिरकत करेंगे और देश के जाने-माने कांग्रेस के बौद्धिक वक्ताओं के माध्यम से व्याख्यान भी होगा।प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक चलता रहेगा। इस दौरान चाय,नाश्ता,भोजन के साथ व्यायाम, बौद्धिक व्याख्यान, बौद्धिक चर्चा, मनोरंजन आदि का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे।कार्यक्रम में सेवादल प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, राम जी गुप्ता, डा० नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, प्रेम शंकर तिवारी सतीश बिंद, अनिल देवत्यागी, सुशील तिवारी,अनिल शुक्ला, संजीव सिंह आलेख पांडेय शर्मा नंद मिश्रा, कनिष्का राफेल,रमेश मिश्रा, अरुण द्विवेदी, तरुण पांडे राजेंद्र गौतम, श्रीकांत पाठक, गंगा प्रसाद,प्रदीप मिश्रा, राहुल सिंह, अमलेंदु पांडेय, राधेश्याम यदुवंशी, मदन मुरारी बिन्द, धर्मेंद्र बिन्द, राजू कनौजिया, अमरदेव राम, रमेश बिंद,अक्षयबर उपाध्याय, उमाशंकर यादव, विजय कुमार इत्यादि कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story