TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: लोक कलाकारों को ग्राम पंचायत के समन्वय से वाद्य यंत्र खरीदने को मिलेगा अनुदान

Chandauli News: संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लोक कलाकारों को ग्राम पंचायत के समन्वय से वाद्य यंत्र के लिए अनुदान दिए जाने की कार्ययोजना अनुमोदित की गई है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 6 Dec 2023 3:55 PM IST
chandauli news
X

लोक कलाकारों को वाद्य यंत्र खरीदने को मिलेगा अनुदान (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लोक कलाकारों को ग्राम पंचायत के समन्वय से वाद्य यंत्र के लिए अनुदान दिए जाने की कार्ययोजना अनुमोदित की गई है। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत को एक-एक सेट वाद्ययंत्र (हारमोनियम ढोलक, जहाज, मजीरा, करताल) इत्यादि का क्रय कर संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अनुदानित किया जाएगा। जनहित में लोक कलाकारों के हितार्थ एवं प्रोत्साहन के दृष्टिगत वाद्ययंत्रों के क्रय के लिए शत प्रतिशत धनराशि विभाग द्वारा वहन की जाएगी।

चयनित ग्राम पंचायत को वाद्य यंत्रों का एक एक सेट लखनऊ में आयोजित समारोह में ग्राम प्रधान अथवा ग्राम प्रधान द्वारा नामित प्रतिनिधियों को प्रदान किया जाएगा। भजन कीर्तन मंडली, स्थानीय लोकगीत/लोक नृत्य भजन, संस्कार गीत, नुक्कड़ नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरंतर संचालन आयोजित करने वाली ग्राम पंचायत को वाद्य यंत्र अनुदान दिए जाने में प्राथमिकता दी जाएगी। वाद्य यंत्रों के रखरखाव एवं मरम्मत का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत का होगा।

प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों/कलाकारों द्वारा मांगे जाने पर वाद्य यंत्र सांस्कृतिक आयोजन हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसका अंकन एक पृथक रजिस्टर में किया जाएगा। वाद्य यंत्रों का उपयोग उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक उन्नयन, सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन संवर्धन एवं ग्रामीण संस्कृति को अक्षुण्य रखने हेतु भी किया जा सकेगा। ग्राम पंचायत द्वारा युवा पीढ़ी को स्थानीय कला संस्कृति कृत विधाओं को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों, कार्यक्रमों को आयोजित कर बढ़ावा दिया जाएगा। इससे सम्बन्धित आवेदन जिला पर्यटन कार्यालय(पड़ाव), जिला सूचना कार्यालय (चंदौली) में सात दिवस के अंदर किया जा सकता है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story