TRENDING TAGS :
सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, शिरडी से दर्शन करके आ रहे थे वापस
प्रदेश के चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है|
Chandauli News : प्रदेश के चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, जबकि दो लोग अस्पताल में भर्ती है। ये सभी लोग शिरडी से दर्शन करने वापस लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी बोलेरे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
चंदौली के जुड़ा गांव निवासी रामकेश यादव नासिक में फलों का व्यापार करते हैं। उनकी पत्नी और बच्चे शिरडी के साईं के दर्शन के लिए नासिक आए हुए थे। रामकेश अपने परिवार के साथ शिरडी के साईं मंदिर में दर्शन करके लोट रहे थे कि रास्ते में अचानक उनकी बोलेरो कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार करते हुए पेड़ से जा टकराई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग अस्पताल में भर्ती है। मृतकों में रामकेश यादव की पत्नी कुसुम, पुत्र अमन यादव तथा भांजा मुकेश यादव शामिल है। वहीं, रामकेश की पुत्री और एक भांजा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। इस हादसे बाद खबर सुनने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
दर्शन पूजन करने के लिए रामकेश यादव अपनी पत्नी कुसुम देवी (45 ), पुत्र अमन यादव (18), पुत्री आँचल (20), वाराणसी के जैतपुरा निवासी भांजे मुकेश यादव (25) पुत्र राजेन्द्र यादव, किशुनपुरा निवासी विकास (39) पुत्र कपिलदेव यादव नासिक से शिरडी गए थे।
बता दें कि रामकेश यादव बीते कई साल से नासिक में फलों का व्यापार करता है। वह नेपाल में अपने बहनोई को ट्रांसपोर्ट के लिए भेजा करते थे। दोनो भांजे पहले से ही पहुंचे थे। तीन लोग यहां से 21 मार्च को ट्रेन से पत्नी, पुत्र व पुत्री नासिक गए थे। वहीं, पर रामकेश ने किसी से बोलेरो मांगकर शिरडी के साईं बाबा व अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करने गए थे।