×

Chandauli News Today: बात बात में मित्र से ही मित्र की हो गई हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

Chandauli News: हत्या का आरोपित व्यक्ति कहीं भागने की फिराक में है जो इस समय बस स्टैण्ड के आगे पुलिया के पास साधन का इन्तजार कर रहा है कि मुखबिर की उक्त सूचना पर एक व्यक्ति को धानापुर बस स्टैण्ड के पास पुलिया से पकड़ लिया गया।

Ashvini Mishra
Published on: 3 April 2025 9:42 PM IST
Friend Killed friend police reveal in 24 hours Chandauli Crime News in hindi
X

मित्र से ही मित्र की हो गई हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के कस्बा में एक व्यक्ति शव मिला था, जिसकी पहचान इरफान पुत्र स्व0 मुमताज निवासी कस्बा धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के रूप में हुई । घटना के सम्बन्ध में वादी अफजाल हासमी उर्फ गुड्डू हासमी पुत्र स्व0 मुमताज निवासी ग्राम धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर हत्या का 24 घंटे में खुलासा करते हुए मृतक में मित्र को ही पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए हत्या का खुलासा किया है।

चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के निर्देश के क्रम मे थानाध्यक्ष धानापुर महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हत्या जैसी संगीन घटना में शामिल अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर हत्या का आरोपित व्यक्ति कहीं भागने की फिराक में है जो इस समय बस स्टैण्ड के आगे पुलिया के पास साधन का इन्तजार कर रहा है कि मुखबिर की उक्त सूचना पर एक व्यक्ति को धानापुर बस स्टैण्ड के पास पुलिया से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी पुत्र समीम हासमी निवासी कस्बा धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली तथा उम्र करीब 22 वर्ष के रुप में हुई।

ये है पूरा मामला

गिरफ्तार अभियुक्त रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि मैं इद्दन हासमी पुत्र मुन्ना हासमी व प्रमोद पुत्र लहुहजारे तथा इरफान पुत्र स्व0 मुमताज के साथ मित्रवत व्यवहार में बौरहवा बाबा मन्दिर वाली सड़क पर मुकुन्द लाल रस्तोगी के मकान के पीछे वाले खाली मैदान में बैठकर गप्प सड़ाका कर रहे थे उस दौरान कुछ लोग अगल-बगल भी बैठकर आपस में बातचीत भी कर रहे थे।

देर होने पर आसपास के सभी लोग अपने-अपने घर को चले गये मैं बार-बार मृतक इरफान को चलने के लिए कहा तो मुझसे उलझने लगा इद्दन हासमी व प्रमोद भी वहां से चले गये, इरफान मुझसे गाली गलौज करने लगा तथा मुझे मारने लगा। तब मैंने गुस्से में उसे कई घूसा मुंह व शरीर पर मार दिया तो वह वहीं पर गिर गया और मैं तुरन्त वहां से चला गया। मुझे जानकारी मिली कि इरफान की मौत हो गयी है।

पकड़े गये व्यक्ति रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी पुत्र समीम हासमी को अपराध का बोध कराते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा दिया गया। गिरफ्तारी करने वालो में थानाध्यक्ष धानापुर महेश कुमार सिंह ,उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी भदाहूं,का0 अमित कुमार,का0 सोनू यादव थाना थानापुर जनपद चन्दौली शामिल रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story