×

Chandauli News: पत्नी को कर रहा था बदनाम, मित्र ने ही साथी के साथ कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, जानें पूरी कहानी

Chandauli News: हत्या करने वाले कपिल बहेलिया ने बताया कि राजेश खरवार मेरे परम सहयोगी पंचम को मेरे घर आने जाने पर लोगों से मेरी पत्नी से रिश्ता जोड़कर बदनामी करता है तभी उसको खत्म करने के लिए मैंने ठान लिया था।

Ashvini Mishra
Published on: 30 Dec 2024 5:58 PM IST
Friend killed Friend with an axe in love Affair Case Chakiya police station UP Crime News in hindi
X

पत्नी को कर रहा था बदनाम, मित्र ने ही साथी के साथ कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट- (Photo- Newstrack)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के पंडी गांव के निवासी राजेश खैरवार की हत्या का खुलासा करते हुए चकिया पुलिस ने साथ बकरी चराने गए दोनों मित्रों द्वारा ही कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या किए जाने का खुलासा किया है।

आपको बता दें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के पंडी गांव के निवासी मृतक राजेश खरवार के भाई गुड्डू खरवार द्वारा हत्या का मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखवाया गया था। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने मृतक के साथ बकरी चराने गए दोनों मित्र को बोधनराम पुत्र स्वर्गीय रामबृक्ष ग्राम मुड़हुआ तथा कपिल बहेलिया पुत्र साधू बहेलिया ग्राम पंडि को गिरफ्तार करते हुए जब कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर लिया।

कुल्हाड़ी से गर्दन काट की गई हत्या

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि मृतक के साथ बकरी चराने गए साथियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि राजेश खरवार को बकरी चराने के बहाने हम लोग गुलाल बढ़ के लम्ठा के पहाड़ी पर सुनसान स्थान पर ले गए थे और वहीं कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर कर दिया।

हत्या करने वाले कपिल बहेलिया ने बताया कि राजेश खरवार मेरे परम सहयोगी पंचम को मेरे घर आने जाने पर लोगों से मेरी पत्नी से रिश्ता जोड़कर बदनामी करता है तभी उसको खत्म करने के लिए मैंने ठान लिया था और उसे रास्ते से हटाने के लिए बोधन राम के साथ हम लोगों ने बकरी चराने के बहाने जंगल में ले जाकर योजना के मुताबिक ऊंचे पहाड़ी पर ले जाकर हत्या कर दी।

अब तुम्हारी कहानी समाप्त

धोखे से वोधन राम और कपिल बहेलिया ने राजेश खरवार के गर्दन के ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार किया। राजेश खैरवार के जमीन पर गिरने के बाद कपिल ने उसके शरीर के ऊपर चढ़कर बोला कि अब तुम्हारी कहानी समाप्त कर दिया हूं। तुम मेरी बहुत बदनामी कर रहे थे। उसके बाद राजेश खरवार में दम तोड़ दिया।

बोधन राम भी मृतक राजेश खैरवार से लड़की की शादी के लिए पैसा मांग रहा था और उसे पैसा ना देकर भिखारी कर दिया था उससे बोधन राम भी चिढ़ाता था और दिनों साथ मिलकर हत्या के बाद योजना के मुताबिक दोनों चोर चोर का कर मोबाइल फोन से प्रधान को सूचना दिए की 5-6 लोग आकर और राजेश खरवार से सुरती मांगने के मामले में झगड़ा के हत्या कर दी है।

लेकिन पुलिस में जब कड़ाई से पूछताछ किया तो सारा राज खुल गया। दोनों अभियुक्तों के निशान से ही जंगल में फेके गए कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद करते हुए,जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story