×

Chandauli News: गैस सिलेंडर की गाड़ी ने युवक को रौंदा, मौत से मचा बवाल

Chandauli News: गैस सिलेंडर लदे ट्रक से कुचलकर कसवड़ गांव निवासी 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद चालक ट्रक लेकर भागना चाहा लेकिन सड़क किनारे मिट्टी में धंस गई।

Ashvini Mishra
Published on: 29 Dec 2024 3:43 PM IST
Gas cylinder Vehicle hit youth Died on The Spot Sakaldiha Police Station Road Accident
X

Road Accident- (Photo- Newstrack)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम अमडा मार्ग के इमलिया गांव मोड़ के पास रविवार को गैस सिलेंडर लदे ट्रक से कुचलकर कसवड़ गांव निवासी 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद चालक ट्रक लेकर भागना चाहा लेकिन सड़क किनारे मिट्टी में धंस गई, जिससे चालक मौका देखकर वहान छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद कसवड़ गांव के आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ मौके पर सड़क को जाम करते हुए अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

आपको बता दें कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के कसवड़ गांव निवासी रामजी जायसवाल का पुत्र लालू जायसवाल रविवार को अपनी बाइक से अमड़ा के लिए निकला था कि तुलसी आश्रम अमडा मार्ग के इमलिया गांव के मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे लालू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भागने के चक्कर में ट्रक सड़क किनारे मिट्टी में धंस गया और चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।

शव के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठे परिजन

घटना से आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव के साथ वहीं सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। जानकारी के बाद धीना पुलिस भी पहुंच गई। बहुत समझाने के बाद ग्रामीण माने तब पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मुकदमा लिखते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया।

इस संबंध में धीना थाना अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि अमडा गांव स्थित गैस एजेंसी से ट्रक सिलेंडर खाली कर जा रही थी कि इस दौरान युवक के बाइक में टक्कर हुई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story