×

Chandauli News: चोरों ने किया दुस्साहस, दरवाजे से जनरेटर किए चोरी, मामला सीसीटीवी में कैद

Chandauli News: सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमईपुर रेलवे गेट के समीप से चोरों ने दुस्साहस करते हुए दुकान के सामने रखे हुए जनरेटर को वाहन पर लादकर फरार हो गए।

Ashvini Mishra
Published on: 23 Feb 2025 2:19 PM IST
X

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमईपुर रेलवे गेट के समीप से चोरों ने दुस्साहस करते हुए दुकान के सामने रखे हुए जनरेटर को वाहन पर लादकर फरार हो गए। पारिजन जब सुबह जगे तो जनरेटर नहीं दिखाई दिया तो घटना की सूचना पुलिस को दी।चोरों के इस दुस्साहसिक घटना को जानने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है इसमें चोर जनरेटर को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमईपुर गांव के रेलवे गेट के बगल में चूरा कूटने की मशीन संचालक ने दुकान के सामने जनरेटर रखा हुआ था जो की अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए यह जनरेटर का उपयोग करते थे। शनिवार रात्रि में काम करने के बाद दुकानदार जनरेटर बंद कर घर में सोने चल के गए उसके बाद लगभग 12:30 चोरों ने जनरेटर चुराने की घटना को अंजाम दिया।

चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, आप देख सकते हैं कि किस तरह चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है। यह भी बताया जा रही है कि इस घटना में लगभग 8-10 की संख्या में चोर सम्मिलित हैं। संबंधित मामले में पीड़ित दिनेश विश्वकर्मा द्वारा सैयदराजा थाने पर तहरीर देकर चोरी की सूचना दी। जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

नेशनल हाईवे 19 के किनारे इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों के साहस की दाव देनी पड़ेगी क्योंकि रात्रि में 112 की पुलिस भी आसपास घूमती रहती है ।अब देखना है कि पुलिस द्वारा इस घटना का किस तरह खुलासा किया जाता है।



Admin 2

Admin 2

Next Story