×

Chandauli News: परीक्षा में कम नंबर आने पर छात्रा ने लगाई फांसी, मचा कोहराम

Chandauli News: चकिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि मां काली वार्ड नगर की छात्रा हिना ने हाई स्कूल की परीक्षा में कम अंक पाने के कारण फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या की है, जिसकी अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 13 May 2024 9:35 PM IST
Chandauli News
X

Symbolic Image (Pic:Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के मां काली वार्ड नगर की छात्रा हिना ने सीबीएसई की हाई स्कूल की परीक्षा में 70% अंक पाने के बाद अपने आप को संतुष्ट न पाते हुए खौफनाक कदम उठाते हुए घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूमकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली, जिस पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित मां काली वार्ड नगर के निवासी श्याम सुंदर को दो लड़की और एक लड़का है। सभी की शिक्षा दीक्षा अच्छी तरह से चल रही थी। बड़ी लड़की हिना हाई स्कूल सीबीएसई की छात्रा थी और सोमवार को दोपहर बाद रिजल्ट आने पर उसने अपना रिजल्ट मोबाइल पर देखा जिसमें परिजनों ने बताया कि वह 70% अंक पाई है, लेकिन 70% अंक पाने के बाद भी हिना गुमसुम रही जबकि परिजन उसको इंटर में और अच्छा बेहतर करने के लिए समझाया बुझाया भी।

परिजनों में मचा कोहराम

सब लोग अपने अपने काम में चले गए और हिना ऊपर वाले कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद करते हुए पंखे की कुंडी में फांसी के फंदे से लटक गई। जब देर हुई और हिना परिजनों को नहीं दिखाई दी तो परिजन उसे खोजना प्रारंभ किये, जब ऊपर वाले कमरे में लोग पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था किसी तरह उसकी कुंडी तोड़कर जब अंदर का दृश्य देखे तो परिजनों में चीख पुकार मच गई।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

तत्काल उसे कुंडी से लटकते हुए उतार कर संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तत्काल घटना की जानकारी चकिया कोतवाली पुलिस को भी दी गई, जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में चकिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि मां काली वार्ड नगर की छात्रा हिना ने हाई स्कूल की परीक्षा में कम अंक पाने के कारण फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या की है, जिसकी अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। होनहार बिटिया के अचानक इस तरह का कदम उठाने के कारण पूरे परिवार में कोहरा मचा हुआ है और माता-पिता भाई-बहन का रो-रो कर हाल बुरा है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story