×

Chandauli News: बकरी चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन दर्जन बकरियों के साथ 6 चोर गिरफ्तार

Chandauli News: सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग बकरी चोरी करने से पहले मोटरसाइकिल से रेकी करते हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 16 Dec 2023 2:47 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के अलीनगर थाने की पुलिस टीम ने बकरी चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया हैं। पुलिस ने छह शातिर चोरों को दबोचने के साथ उनके पास से 36 बकरियों को बरामद किया हैं। जिसे विभिन्न जगहों से चोरी किया गया था। इसके अलावा चोरों के पास से एक स्कार्पियों कार, एक आटो और एक बाइक बरामद किया हैं। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने चोरों की गिरफ्तारी और बरामदगी का खुलासा किया। बताया कि आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

बकरी चोर गिरोह गिरफ्तार

सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बकरी चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य चकरिया गांव में मौजूद हैं। जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। ऐसे में अलीनगर थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा एक स्कार्पियों, एक आटो और एक बाइक के साथ चोरी की 36 बकरियों को बरामद कर लिया। उन्होने बताया कि पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों की शिनाख्त चकरिया गांव निवासी भोनू खान, अरविंद कुमार, बिसौरी गांव निवासी साहब कुमार, मो. साबिर उर्फ कल्लू कुरैशी, मुस्ताक अहमद, इमरान अहमद के रूप में हुई हैं।

सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग बकरी चोरी करने से पहले मोटरसाइकिल से रेकी करते हैं। इसके बाद बकरियों को अपने पास रखे हुए कुछ दाना डाल देते हैं, जब सब बकरियां इकट्ठी हो जाती हैं तो सभी लोग मिलकर उनको गाड़ी में लाद लेते हैं। इसके बाद वाराणसी के व्यापारी मुश्ताक व इमरान को बुलाकर बेच देते हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय, रमेश कुमार, मुकेश कुमार तिवारी, राजेश कुमार सिंह, जितेन्द्र उपाध्याय, अमित सिंह, जावेद सिद्दीकी, अनन्त देव, रामसूरत चौहान, मान सिंह शामिल रहे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story