×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: साढ़े 500 से अधिक जिंदगियों को उजड़ने से बचाया, सात शादियां रुकवा दीं

Chandauli News: जिले में कुल पांच ब्लाकों में विशेष कर ग्राम स्वराज समिति कार्य करते हुए 200 गांवों के लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें इससे होने वाली समस्याओं तथा नुकसान के बारे में बता रही है।

Ashvini Mishra
Published on: 28 Nov 2024 10:24 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद में बाल विवाह को रोकने के लिए ग्राम स्वराज समिति द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है। विगत डेढ़ वर्षों में ग्राम रोजगार समिति ने जहां 550 नाबालिग किशोरियों को समय से पहले विवाह होने की स्थिति में आपसी समझौते के तहत उनके जीवन को बचाया है, वही सात नाबालिग बच्चियों की हो रही शादी को रुकवा कर उनको प्रौढ़ होने के लिए योगदान दिया है।

आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत चंदौली जनपद में ग्राम स्वराज समिति द्वारा ग्रामीण अंचलों में अशिक्षित एवं गरीब तबके के लोगों द्वारा लड़कियों की कम उम्र में शादी कर अपने जिम्मेदारी को पूर्ण करने की जो मानसिकता है उसके तहत नाबालिग लड़कियों की शादी करने की सूचना पर ग्राम स्वराज समिति द्वारा विगत डेढ़ वर्षो में 550 नाबालिग लड़कियों की होने वाली शादियों को रुकवा कर उन्हें बालिग होने तक आपसी समझौते से जागरुक कर मनाया है। यही नहीं सात नाबालिक लड़कियों की शादियों को एन वक्त पर रोक कर उनके शरीर को विकसित एवं शिक्षित होने में भी विशेष योगदान दिया है।

जिले में कुल पांच ब्लाकों में विशेष कर ग्राम स्वराज समिति कार्य करते हुए 200 गांवों के लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें इससे होने वाली समस्याओं तथा नुकसान के बारे में बता रही है। अपने कार्य को और बेहतर बनाने और लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम स्वराज समिति के कार्यक्रम संयोजक जुबैद खान ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम स्वराज समिति द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में सौरभ सिंह समन्वयक तथा सामाजिककार्यकर्ता अंजू पांडे भी शामिल रहीं।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story