×

Chandauli: DDU रेलवे स्टेशन पर GRP ने अवैध शराब के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

Chandauli News: DDU जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान 03 शराब तस्कर को अरेस्ट किया है। पकड़े गए तीनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 29 Feb 2024 6:49 PM IST
DDU रेलवे स्टेशन पर GRP ने अवैध शराब के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार।
X

DDU रेलवे स्टेशन पर GRP ने अवैध शराब के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार।(Pic: Newstrack)

Chandauli News:उत्तर प्रदेश से सटे बिहार राज्य की सरकार ने भले ही शराब पर पाबंदी लगा दी है,लेकिन बिहार में शराब पर पूरी तरह नकेल लगा पाने में सरकार असफल है।हाल यह है कि बिहार में शराब बंदी के बाद भी तस्करों द्वारा तरह-तरह के हथकंडा अपनाते हुए व्यापक पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। इन दिनों बिहार में सड़क मार्ग से विभिन्न चार पहिया वाहनों से तस्करी करने वालों की अधिक धरपकड़ हो रही है। फिर भी शराब तस्करों का मनोबल में कोई कमी नहीं आई है। यह तस्कर अब रेल का सहारा लेकर अपने कारोबार को बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला डीडीयू रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला हैं, जहां प्लेटफार्म पर से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है। डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान 03 शराब तस्कर को अरेस्ट किया है। पकड़े गए तीनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। तस्कर शराब को बिहार ले जाकर अवैध रूप से तीन से चार गुना दाम पर बेचते थे। पकड़े गए सभी तस्करों को न्यायालय डीडीयू रेल के सम्मुख पेश कर जेल भेज दिया गया है।


इन तस्करों को किया गिरफ्तार

शराब के साथ पकड़े गए तस्कर सभी बिहार राज्य के रोहतास जिले के थाना नोखा के विभिन्न गांव के निवासी हैं। जिसमे आयुष कुमार उर्फ भुवर पुत्र मदन राय निवासी ताररह, मानव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी कृष्णापुर और विकास कुमार पुत्र नंदू सिंह निवासी शिवपुर के रहने वाले हैं।

टीम में ये रहे शामिल

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सुरेश कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक आरपी एफ प्रदीप कुमार रावत, उप निरीक्षक राज्याभिषेक मिश्रा, शमशेर बहादुर सिंह, संदीप कुमार राय, हेड कांस्टेबल निर्भय सिंह, विजय कुमार मिश्रा, विजय शंकर सिंह, संतोष प्रसाद, राकेश सिंह, शक्ति सिंह, रोहित सिंह साथ रहे।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story