×

Chandauli News: जीआरपी ने अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, बिहार में खपाने की थी योजना

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान 03 शराब तस्कर को अरेस्ट किया है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 5 May 2024 6:42 PM IST
GRP arrested three smugglers with illegal liquor being taken to Bihar
X

बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Chandauli News: उत्तर प्रदेश से सटे बिहार राज्य की सरकार ने भले ही शराब पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन बिहार में शराब पर पूरी तरह नकेल लगा पाने में सरकार असफल है। हाल यह है कि बिहार में शराब बंदी के बाद भी तस्करों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए व्यापक पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। इन दिनों बिहार में सड़क मार्ग से विभिन्न चार पहिया वाहनों से तस्करी करने वालों की धरपकड़ हो रही है। फिर भी शराब तस्करों के मनोबल में कोई कमी नहीं आई है। यह तस्कर अब रेल का सहारा लेकर अपने कारोबार को बढ़ा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला डीडीयू रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला हैं जहां प्लेटफार्म से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 03 तस्कर को गिरफ्तार किया है।

डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान 03 शराब तस्कर को अरेस्ट किया है। पकड़े गए तीनों तस्कर बिहार के रहने वाले हैं। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। तस्कर शराब को बिहार ले जाकर अवैध रूप से तीन से चार गुना दाम पर बेचते थे। पकड़े गए सभी तस्करों को न्यायालय डीडीयू रेल के सम्मुख पेश कर जेल भेज दिया गया है।


इन तस्करों को किया गिरफ्तार

शराब के साथ पकड़े गए तस्कर सभी बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के थाना मुसरीघाट के बथुआ वार्ड नंबर 17 के निवासी हैं।जिसमें विजय कुमार साहनी पुत्र राम विलास साहनी उम्र 35 वर्ष, आशीष कुमार पुत्र राम आधार साहनी उम्र 28 वर्ष, पप्पू कुमार साहनी पुत्र जामुन साहनी उम्र 26वर्ष निवासी बथुआ वार्ड नंबर 17 के रहने वाले हैं।

टीम में ये रहे शामिल

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सुरेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक आरपी एफ प्रदीप कुमार रावत, उप निरीक्षक संदीप कुमार राय, विजय बहादुर राम, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार सिंह, शक्ति सिंह, आर.के.सुब्रमण्यम कांस्टेबल हरिश्चंद्र दुबे, राहुल कुमार यादव साथ रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story