×

Chandauli News: जीआरपी के जवान यात्री के लिए बने भगवान, वीडियो देख हो जाएंगे दंग

Chandauli News: ट्रेन में यात्री को सुरक्षित बैठा कर गंतव्य स्थान के लिए डीडीयू जंक्शन से रवाना किया।बता दे कि डीडीयू जंक्शन पर इस समय भीड़ का आलम इस कदर है

Ashvini Mishra
Published on: 18 Nov 2024 9:52 PM IST
Chandauli News ( Pic- News Track)
X

Chandauli News ( Pic- News Track)

Chandauli News: चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर सोमवार को जीआरपी के जवान यात्री के लिए भगवान बनते हुए अपनी जान की बजी लगते हुए जान बचाई। ट्रेन में यात्री को सुरक्षित बैठा कर गंतव्य स्थान के लिए डीडीयू जंक्शन से रवाना किया।बता दे कि डीडीयू जंक्शन पर इस समय भीड़ का आलम इस कदर है कि छठ पूजा के बाद सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है,वही सोमवार की शाम को ट्रेन नंबर 12370 डाउन कुंभ एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन से 4:21 पर जब प्रस्थान कर रही थी तभी एक यात्री चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन गैप में चलती हुई ट्रेन से गिरता हुआ दिखाई दिया ।

इस नजर को देखकर जीआरपी के जवान रोहित सिंह और अनिल कुमार तिवारी ने दौड़कर यात्री की जान बचाई फिर भीड़ व अफरा तफरी को देखकर गार्ड के इशारे पर ट्रेन रोक दी गई । जीआरपी के जवानों ने यात्री को सुरक्षित ट्रेन में बैठकर ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया । जिसका वीडियो आप खुद ही देखकर अंदाजा लगा सकते हैं की किस तरह जवानों ने यात्री की जान बचाई। यदि जवानों में फुर्ती व अपने जान को जोखिम में डालने की हिम्मत ना होती तो शायद यात्री की जान नहीं बच पाती।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्लेटफार्म पर तैनात जीआरपी के जवान रोहित सिंह और अनिल कुमार तिवारी द्वारा चलती हुई ट्रेन से प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच एक यात्री गिर गया जिसको देखकर तुरंत जवानों ने उन्हें पकड़ कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया । जवानों का यह कार्य निश्चय ही जीआरपी का गौरव को बढ़ाने का कार्य है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story