TRENDING TAGS :
Chandauli News: DDU स्टेशन पर GRP को मिली बड़ी सफलता,₹ 15 लाख कैश के साथ संदिग्ध गिरफ्तार
Chandauli News: GRP प्रभारी सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर संदिग्ध दिखाई दे रहा था। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग 500-500 के नोटों से भरा था।
Chandauli News: दिल्ली- कोलकाता के बीच सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान ₹15 लाख 13 हजार रुपये के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी शख्स गया से मैनपुरी जाने की फिराक में था,तभी चेकिंग के दौरान GRP और RPF के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम हिमांशु बैस है जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में नगरा विद्राय का रहने वाला है।
जीआरपीएफ और आरपीएफ के जवानों ने जब उससे सवाल किया कि उसके पास इतनी भारी मात्रा में पैसे कहां से आए, इन पैसों को कहां ले जाया जा रहा था, क्या उसके पास इससे संबंधित कोई कागजात हैं या नहीं तो आरोपी इस बारे में कोई भी डिटेल नहीं दे पाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करके इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है। पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
तलाशी के दौरान बैग में मिला ये सामान
दरअसल यह व्यक्ति इतना ज्यादा रुपये पटना से लेकर दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचा था और वहां से मैनपुरी जाने की फिराक में था।तभी GRP ने इसको डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 पर दबोचा। जब इससे पूछताछ की गयी और इसके बैग की तलाशी ली गई तो बैग में ₹15 लाख 13 हजार रुपये के 500- 500 के नोटों के बंडल रखे हुए मिले।
इस पूरे मामले में GRP प्रभारी सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति को प्लेटफार्म नम्बर 7/8से सदिग्ध दिखने पर पूछताछ की गई और जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो उसके बैग से ₹ 15लाख 13 हजार रुपये नगद मिले है।यह मैनपुरी का रहने वाला है।उसने अपने को मूंगफली का व्यवसायी बताया है और पटना से मूंगफली का पैसा लेकर मैनपुरी जा रहा था।इसके पास इतनी बड़ी रकम के न तो कोई कागजात है और न ही कुछ बता पा रहा है।इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है उनकी टीम व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।