×

Chandauli News: अराजक तत्वों ने होलिका में लगाई आग,तनाव को देखते हुए पुलिस हुई चौकस

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी काली जी के मंदिर के पास होलीका को अराजक तत्वों ने बीती रात्रि में आग लगा दी ।

Ashvini Mishra
Published on: 12 March 2025 11:05 AM IST
Chandauli News: अराजक तत्वों ने होलिका में लगाई आग,तनाव को देखते हुए पुलिस हुई चौकस
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए होलिका में आग लगा दिया,जिससे लोगों में आक्रोश हो गया है।पुलिस सूचना के बाद सक्रिय हो गई। अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के और जगह पर भी माहौल खराब करने के लिए होलिका फूकने की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस हलकान रही।

आपको बता दे की चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी काली जी के मंदिर के पास होलीका को अराजक तत्वों ने बीती रात्रि में आग लगा दी ।जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।मंगलवार की रात्रि में लगभग 1 से से 3:00 के बीच में दुधारी छलका पर काली जी के मंदिर के पास स्थित होलिका को अराजक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई ।

जिसको देखकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी हुई है ताकि अराजक तत्वों की पहचान हो सके । यही नहीं होली के पहले माहौल खराब करने के लिए अराजक तत्वों की साजिश चल रही है जिसके कारण नशे की हालत में होलिका को फूकने तथा फर्जी सूचना पुलिस को दी जा रही है। माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस लगातार चक्रमण कर रही है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि अराजक तत्वों की खोज की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे से रात्रि में घूमने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। जैसे ही संदिग्ध लोगों की पहचान होती है तो उनके खिलाफ विधि कार्यवाही की जाएगी। जलाए गए होलिका को पुनः स्थापित करके शांति व्यवस्था ठीक है और जगह पर भी माहौल खराब करने के लिए होलिका ठोकने की सूचना दी गई है जांच की जा रही है अर्ध तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। वही ग्रामीणों द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित करने की भी बात कही गई है।

Admin 2

Admin 2

Next Story