×

कानून का धौंस जमा पुलिस कैसे कराती है मामले को फर्जी, जानकर हो जाएंगे हैरान

Chandauli News: पुलिस मामले का खुलासा करने के बजाय जबरदस्ती उस पर पर्दा डालकर अपनी पीठ थपथपाते हुए अधिकारियां के आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रही है।

Ashvini Mishra
Published on: 30 Nov 2024 2:56 PM IST
Chandauli News
X

कानून का धौंस जमा पुलिस कैसे कराती है मामले को फर्जी (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: जनपद की बलुआ पुलिस कानून का धौंस जमा कर पीड़ित से जबरदस्ती घर में ही चोरी गए सामान बरामद होना लिखवा कर मानसिक उत्पीड़न करती है। घटना को फर्जी साबित करती है। जब कुछ ही दूरी पर गए सामान के कवर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मिले तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस मामले का खुलासा करने के बजाय जबरदस्ती उस पर पर्दा डालकर अपनी पीठ थपथपाते हुए अधिकारियां के आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रही है।

विगत डेढ़ माह पूर्व बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में व्यापारी बानेश्वर मजूमदार के घर हुए चोरी का खुलासा करने के बजाय जबरदस्ती धमका कर घर मा के बक्से में आभूषण होने का पत्र लिखवाकर मामले का निपटरा कर दिया गया था, जबकि विगत तीन दिन पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ करते समय चोरी गये गहनों के खाली डब्बे मिले तो परिजनों ने पुनः बलुआ थाने में इसकी सूचना मौखिक रूप से दिया स बलुआ पुलिस की कार्य शैली से जहां परिजनों में भय का माहौल है। वहीं पुलिस द्वारा गुड वर्क के लिए किस तरह का हक्कंडा अपनाया जाता है यह भी उजागर हो रहा है।

आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा के रहने वाले बानेश्वर मजूमदार कस्बा में ही मेडिकल स्टोर चलाते हैं। 12 अक्टूबर की रात्रि में चोरों ने घर मे घुसकर मन्दिर में रखे आलमारी को खोलकर बगल के दराज में रखा दो सोने का हार,चार सोने की अंगूठी,दस सोने की अंगूठी,चार जोड़ी सोने का बाली झुमका, एक सोने का मंगलसूत्र व 40 हजार रुपये नकद चुरा ले गये थे। जब उनकी पुत्री सपना को चकिया जाने के लिए आलमारी खोलकर साड़ी व गहने निकालने के लिए छोटा पुत्र ने आलमारी खोला तो गहने व रुपये गायब मिले। उस समय 112 नम्बर पर सूचना देने के साथ ही बलुआ थाने में निवर्तमान थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा को तहरीर दिया था।

चार दिन बाद थाने के एसआई सीपी सिंह घर पहुँचकर परिजनों से जबरदस्ती लिखवाये कि बानेश्वर की पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नही है। गहने व रुपये दूसरे बक्से में रखकर चोरी होने का हवा उड़ा दिया था। ऐसा न करने पर परिवार को ही फंसाने का धमकी मिला। परिजन डरकर पुलिस ने जैसा कहा वैसा लिख दिये। 26 नवम्बर को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई करते वक्त चोरी स्थल से सौ मीटर की दूरी पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मिला।

बिडम्बना है कि पुलिस खुलासा करने के बजाय मामले को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। परिजनों द्वारा पुनः बलुआ इंस्पेक्टर को मौखिक सूचना दिया । इस संदर्भ में सीओ सकलडीहा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। उसे समय चोरी का मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ था,उसकी जांच का आदेश हुआ है. लेकिन जबरदस्ती सामान बरामदगी का सुलहनामा लिखवाना गलत है, इसकी जांच की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story