TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: छठ पूजा पर जुटती है भारी भीड़, तैयारी में उतरे अधिकारी

Chandauli News: आपको बता दें कि दीपावली समाप्त होते ही शहर से लेकर गांव तक लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गहमा गहमी का माहौल बन गया है। बिहार राज्य से सटे चंदौली जिले में लोक आस्था का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है।

Ashvini Mishra
Published on: 5 Nov 2024 8:19 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चन्दौली जिले के घाटों पर छठ पूजा करने वाले व्रतियों की भारी भीड़ होती है। जनपद के पीडीडीयू नगर, अलीनगर स्थित मानसरोवर तालाब घाट किनारे छठ महापर्व पर उमड़ने वाली भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी आलोक कुमार एवं सीओ आशुतोष ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने कहां की जिन घाटों पर कमर से अधिक पानी गहरा हो, वहां रस्सी का बेरीकेटिंग लगाकर लोगों को रोका जाए। जबकि सीओ ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तीन थानों की अतिरिक्त पुलिस बल व स्पेशल फोर्स व एनडीआरएफ की एक टुकड़ी को लगाया गया है।

आपको बता दें कि दीपावली समाप्त होते ही शहर से लेकर गांव तक लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गहमा गहमी का माहौल बन गया है। बिहार राज्य से सटे चंदौली जिले में लोक आस्था का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में एसडीएम आलोक कुमार व सीओ आशुतोष तिवारी ने मानसरोवर और दामोदर दास पोखरा के छठ घाटों का जायजा लिया। एसडीएम ने कमेटी के लोगों व ग्राम प्रधान से श्रद्धालुओं को छठ महापर्व के दौरान कोई परेशानी ना हो इसके लिए जानकारी ली।

इस दौरान एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे बैरिकेडिंग, गोताखोर, बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्थाएं करवाई जा रही हैं। किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए मानसरोवर तालाब व दामोदरदास पोखरे में नाव की व्यवस्था की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि जिन तालाबों में पानी की गहराई अधिक हो, वहां बैरिकेडिंग की जाए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जहां भी पानी कमर से अधिक गहरा हो, वहां रस्सी व टायर बैरिकेडिंग कर लोगों को गहरे पानी में जाने से रोका जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जबकि सीओ आशुतोष ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तीन थानों की अतिरिक्त पुलिस बल व स्पेशल फोर्स व एनडीआरएफ की एक टुकड़ी को लगाया गया है। इस मौके पर अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमित सिंह, लेखपाल ग्रामप्रधान धीरज यादव, कृष्णा गुप्ता आदि मौजूद रहे।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story