Chandauli News: छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी, दिये ये अहम निर्देश

Chandauli News: श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें तथा इस पवित्र पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाये।

Ashvini Mishra
Published on: 6 Nov 2024 12:10 PM GMT
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के गंगा के किनारे होने वाले छठ महापर्व को लेकर मोहित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी, निखिल टी. फूंडे, जिला अधिकारी चन्दौली व आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा बलुआ स्थित पश्चिमी गंगा तट का निरीक्षण किया गया तथा बैरिकेडिंग सुरक्षा व्यवस्था एवं गोताखोरों को तैनात रहने के लिए निर्देश भी दिया गया।

आपको बता दे कि पांच दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत अधिकारियों द्वारा बलुआ स्थित पश्चिमी गंगा तट का निरीक्षण किया गया ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान की गई तैयारियों और सुरक्षा उपायों की जानकारी लेकर आईजी ने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

मोहित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा सम्बंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया कि घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए व भीड़ के व्यवस्थापन तथा सुगम पूजा आदि के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गोताखोर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा पानी में श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान पुलिस की सतर्क दृष्टि रहे जिससें कि किसी आकस्मिक घटना से बचा जा सके। निर्देश दिया गया कि महिलाओं की सुरक्षा व शरारती तत्वों, उचक्को पर नियंत्रण रखने के लिए सादे वस्त्र में भी महिला व पुरूष पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। श्रद्धालुओं से भी अपील की गयी है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें तथा इस पवित्र पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाये।

इस दौरान जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी.फुंडे द्वारा सम्बंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया कि घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, घाट तथा घाट पर जाने के रास्तो पर साफ सफाई तथा उचित प्रकाश की उपलब्ध कराया जाए। महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे, ने थाना प्रभारी बलुआ को निर्देशित किया कि घाटों पर पानी के अंदर की बैरिकाडिंग की व्यवस्था,साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था गोताखोरों व नाव की व्यवस्था रहे जिससें कि किसी आकस्मिक घटना से बचा जा सके। पूजा के दौरान पुलिसकर्मी घाटों पर तैनात रहेंगे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह,एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज,प्रभारी निरीक्षक बलुआ डॉ आशीष मिश्रा व अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story