TRENDING TAGS :
Chandauli News: आईजी पहुंचे थाने, किया सैनिक सम्मेलन, सुनी समस्याएं जानिए क्या दिया निर्देश
Chandauli News:कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कहा कि जो जनता का विश्वास है उसे अर्जित करें। और जो क्षेत्र में अपराधी है उसके ऊपर नजर बनाकर नकेल कसे, और जो थाने पर पीड़ित व्यक्ति आए उसको न्याय दे।
Chandauli News: चंदौली जिले के अलीनगर थाने में मंगलवार को वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने निरीक्षण किया, एक दिन के दौरे पर पहुंचे आईजी ने परिसर में सैनिक सम्मेलन किया। सम्मेलन में उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मचारी व क्षेत्रीय चौकीदारों की समस्याओं को सुना। जबकि पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें भी मौजूद रहे।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता मीडिया से बातचीत में बताया कि बीट के कर्मचारी व चौकीदारों के साथ बैठक की। साथ ही दिशा निर्देश दिए कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाएं, कस्बा में गस्त करें और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए साथ ही कहा कि जिस क्षेत्र में कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है उस क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था भी देखें, जहां अतिक्रमण हो रहा है, उस भू माफियाओं के ऊपर कार्रवाई करें, साथ ही थाना प्रभारी को कहा कि जहां तक संभव हो जनता का विश्वास अर्जित करे। IG ने पुराने खुलासे को लेकर कहा की कुछ ऐसे अपराध हैं जिसका खुलासा नहीं हो पा रहा है, उस पर भी पुलिस लगातार अपना कार्य कर रही है,और कोशिश कर रही है कि सही मुजरिम पकड़ के अनावरण हो।
कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कहा कि जो जनता का विश्वास है उसे अर्जित करें। और जो क्षेत्र में अपराधी है उसके ऊपर नजर बनाकर नकेल कसे, और जो थाने पर पीड़ित व्यक्ति आए उसको न्याय दे। ठंड के समय जो चोरी बढती है उसके लिए आईजी ने कहा कि हमारे चौकी थाने में कुछ वर्षों से जन शक्ति बढ़ गई है, जबकि हमारी कोशिश यही रहेगी कि जितने थाने क्षेत्र में सिपाही होमगार्ड रात्रि में अधिक से अधिक ड्यूटी लगाई जाए। ताकि वह क्षेत्र में जाकर ग्रस्त करें, ऐसा जो भी अपराधिक तत्व है, या फिर गस्त के दौरान जिनके ऊपर शक हो उसको पकड़ के पूछताछ की जाए। उसके लिए हमारे त्रिनेत्र ऐप भी बनाया हुआ है उसका भी उपयोग किया जाए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें, एडिशनल एसपी विनय कुमार, सीओ आशुतोष, थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, अपराध निरीक्षक रमेश यादव, एंटी रोमियो प्रभारी, अरविंद यादव, महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह व चौकी इंचार्ज, हल्का दरोगा, कांस्टेबल के साथ चौकीदार भी उपस्थित रहे।