×

Chandauli News: डीसीएम से ले जाई जा रही थी अवैध शराब,पुलिस ने ऐसे पकड़ी गाड़ी व तस्कर

Chandauli News: डीसीएम ट्रक से ली है जा रही190 पेटी शराब लगभग 1700 लीटर अग्रेजी शराब बरामद,करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Ashvini Mishra
Published on: 4 Nov 2024 4:02 PM IST
Chandauli News ( Pic- News Track)
X

Chandauli News ( Pic- News Track)

Chandauli News: चंदौली जनपद की बलुआ पुलिस ने अवैध रूप से हरियाणा से लात कर बिहार डीसीएम ट्रक से ली है जा रही190 पेटी शराब लगभग 1700 लीटर अग्रेजी शराब बरामद,करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाप्रभारी बलुआ डा. आशीष कुमार मिश्र व एसओजी टीम द्वारा एक डीसीएम से कुल 190 पेटी में 1700 लीटर अवैध अग्रेजी शराब आफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड, हरियाणा निर्मित बरामद करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी बलुआ डा. आशिष कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम के उ.नि.तरुण पाण्डेय मय हमराह द्वारा सोमवार को मजिहदां पुलिया पर चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी जो कि गाजीपुर-सैदपुर पुल के रास्ते आ रही है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है। जो चन्दौली के रास्ते बिहार जाने वाली है।

इस सूचना पर मजिदहां पुलिया पर थाना बलुआ व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक डीसीएम सामने से आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक व सहचालक वाहन खड़ा करके भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान 1. राजेन्द्र राय पुत्र स्व दशही राय निवासी ग्राम नगवा थाना भगवानपुर द्वारा जिला सिवान (बिहार) उम्र 48 वर्ष व 2.शैलेन्द सिंह पुत्र रघुवीरसिंह निवासी ग्राम पुणरी पोस्ट पुणरी थाना नवाबगंज जिला फरुर्खाबाद उ.प्र. उम्र 43 वर्ष के रूप में हुयी।

दोनों अभियुक्तों नें संयुक्त रूप से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गाडी में शराब लदी है जिसको हम लोग हरियाणा के सूरजकुण्ड से लादकर ले आ रहे है।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम वाहन से कुल 190 पेटी में लगभग 1700 लीटर आफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड की हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर बलुआ थाना आबकारी अधिनियाम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में

थाना बलुआ एसओजी/सर्विलांस टीम चन्दौली

1.डा0 आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ जनपद चन्दौली,उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौ0प्र0 कैलावर थाना बलुआ,उ0नि0 तरुण पाण्डेय चौ0प्र0 मारुफपुर थाना बलुआ,उ0नि0 पारसनाथ यादव,हे0का0 पवन कुमार बिन्द,हे0का0 शिवराज मैर्या,

का0 सुग्रीव चौरसिया,

का0 शिशिर यादव,

का0 रामजी पाण्डेय,उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी एसओजी टीम/सर्विलांस सेल,हे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंह,हे0का0 अरविन्द भारद्वाज,हे0का0 राणा प्रताप सिंह,हे0का0 आनन्द सिंह,हे0का0 राजेश यादव ,का0 अजीत कुमार सिंह ,का0 मनोज कुमार ,का0 मनीष कुमार शामिल रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story