TRENDING TAGS :
Chandauli News: एसपी का तेवर ढीला होते ही थाने की सेटिंग से हो रहा है अवैध कार्य, जानिए कैसे हो रहा खेल
Chandauli News: बलुआ के थाना अध्यक्ष चार्ज लेने के बाद अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा पिटते हुए जिस मिट्टी लदे ट्रैक्टरों से सेटिंग नहीं होती है उसपर कार्यवाही दिखाते हैं। लेकिन अवैध बालू की ढुलाई थाने के सामने से ही हो रही है। लेकिन यह अवैध कार्य नहीं दिख रहा है।
Chandauli News: चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के जिले में आने के बाद जहां पुलिस की अवैध वसूली पर अंकुश लगाने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए गए थे, यहां तक कार्यखासों का गैर जनपद ट्रांसफर भी करवा दिया था, लेकिन अब थाने में वसूली का तरीका बदल गया है कार्यखास की जगह सीधे वसूली का खेल होने लगा हैं,जिसका एक नमूना आप देख सकते हैं कि थाने के कुछ ही कदम की दूरी पर वाराणसी जिले से गंगा के तट से अवैध बालू की ढुलाई ट्रैक्टरों से रात को पुलिस की सेटिंग के माध्यम से बलुआ थाना से चंद दूरी से हो रहा है।और यह सब कार्य पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम हो रहा है।
पुलिस अपने आप को साक पाक दिखाने के लिए पुलिस पिकेट से पहले ही चोर रास्ते से ट्रैक्टरों को डकवाने का कार्य करती है, जिसका वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। बलुआ के थाना अध्यक्ष चार्ज लेने के बाद अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा पिटते हुए जिस मिट्टी लदे ट्रैक्टरों से सेटिंग नहीं होती है उसपर कार्यवाही दिखाते हैं। लेकिन अवैध बालू की ढुलाई थाने के सामने से ही हो रही है। लेकिन यह अवैध कार्य नहीं दिख रहा है।
सूत्रों की माने तो अवैध बालू की ढुलाई में थाने की सेंटिंग के द्वारा इस तरह का कार्य जोरो पर किया जा रहा है। पुलिस की कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।जबकि शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा कार्यवाही के लिए तत्काल टीम भेजते हैं लेकिन अवैध कार्य करने वालों को सूचना मिल जाती है और मौके पर कुछ नहीं मिलता है। बलुआ थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी व बालू ढुलाई का कार्य थाने के लिए सोने के अंडे से काम नहीं है। इसकी चर्चा थाना क्षेत्र में जोरों पर चल रही है। पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के बजाय कमाई में लगी रहती है।