×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli: JNV कक्षा- 6 प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को, जिले में पंजीकृत 5007 परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए 9 केंद्र

Chandauli News: अभिभावक बच्चों के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउललोड कर सकते हैं।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 16 Jan 2024 10:48 PM IST
jnvst 2024
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

JNVST 2024: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को होगी। इसके जरिए जिले के जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा।जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने बताया कि, 'बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए 20 जनवरी 2024 (शनिवार) को परीक्षा होनी है। परीक्षा में कुल 5007 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इसके लिए 09 केन्द्र बनाए गए है।'

प्रखण्डवार केन्द्र व परीक्षार्थियों की संख्या निम्न है :

नेशनल इण्टर कॉलेज सैयदराजाः (बरहनी) 417 है। राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअरकलां, बलुआरोड, (चहनियाँ) 657, आदित्य नारायण इंटर कॉलेज, (चकिया) 394, महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, (चन्दौली) 755, बी०एण्ड०बी० इंटरनेशनल स्कूल, खरखोलिया (धानापुर) 84, राजकीय इंटर कॉलेज, (नौगढ़) 282, नगर पालिका इंटर कॉलेज (मुगलसराय) 516, गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज (शहाबगंज) 411, सेंट जोसेफ स्कूल (चहनियां) 734 है।

यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

जो अभिभावक बच्चों के प्रवेश पत्र नहीं निकलवाएं है।वह नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navodaya.gov.in से प्रवेश पत्र डाउललोड कर सकते है। प्रवेश पत्र नहीं मिलनें की दशा में जिले के चहनिया प्रखण्ड में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यालय में दिनांक 18.01.2024 सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story