×

Chandauli News: कोटेदार के मनमानी के आगे विभाग भी हुआ नतमस्तक, पीड़ितों को कैसे मिलेगा न्याय

Chandauli Latest News: चंदौली जनपद के सकलडीहा विकासखंड के जलालपुर ग्राम सभा के कोटेदार दीप शिखा भास्कर के प्रतिनिधि शिवनारायण द्वारा कार्ड धारकों के राशन का घाटोला जहां किया जा रहा है,वहीं ज़बरदस्ती उनको नमक भी बेचा जा रहा है। नमक नहीं लेने पर उनके राशन की कटौती की जा रही है।

Ashvini Mishra
Published on: 13 Jan 2025 2:04 PM IST
Chandauli News Today Kotedar Ration Ghotala in Jalalpur Village
X

 Chandauli News Today Kotedar Ration Ghotala in Jalalpur Village ( Pic- Social- Media)

Chandauli News in Hindi: चंदौली जनपद के सकलडीहा विकासखंड के जलालपुर गांव के सरकारी गल्ले के दुकानदार दीप शिखा भास्कर के प्रतिनिधि शिवनारायण द्वारा गांव के कार्ड धारकों के साथ मनमानी का आरोप लग रहा है।कार्ड धारकों के राशन के चोरी के आरोप में एक साल पहले दुकान सस्पेंड हो चुकी थी लेकिन विभाग के रहमो करम पर बहाल कर दिया गया और फिर दुकानदार द्वारा मनमानी किया जा रहा है। पीडि़त न्याय लगा की गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है l।राशन की चोरी करने वाले कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा विकासखंड के जलालपुर ग्राम सभा के कोटे दार दीप शिखा भास्कर के प्रतिनिधि शिवनारायण द्वारा कार्ड धारकों के राशन का घाटोला जहां किया जा रहा है, वहीं ज़बरदस्ती उनको नमक भी बेचा जा रहा है। नमक नहीं लेने पर उनके राशन की कटौती की जा रही है।यही नहीं घर के अंदर राशन की मनमानी तौल कर,बाहर कार्ड धारकों को दिया जाता है। जब लिए गए राशन की तौल दूसरे जगह होती है तो 2 से 5 किलो तक राशन कम मिलता है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। सबसे बड़ी बात है कि कोटेदार द्वारा ग्रामीणों के साथ जहां दबंगई की जाती है,वहीं विभाग द्वारा भी उनाका साथ नहीं दिए जाता है और ना ही पीड़ितों को न्याय दिया जाता हैं।

गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले कोटेदार का विभाग द्वारा सहयोग करने का आरोप लगाया जा रहा है। पीड़ितों द्वारा जहां जिलाधिकारी को कोटेदार की मनमानी करने का प्रार्थना पत्र दिया गया है वही मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की गई है।सबसे बड़ी बात है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जहां गरीबों को त्वरित न्याय एवं उनके अधिकारों के हनन के मामले में कार्यवाही की जा रही है, वहीं इस कोटेदार के दबंगई के आगे विभाग भी बौना साबित हो रहा है।एक वर्ष पूर्व कार्ड धारकों के राशन के चोरी के आरोप में विभाग द्वारा दुकान को निलंबित किया गया था लेकिन फिर छः महीने बाद दुकान को बहाल कर दिया गया और फिर कोटेदार द्वारा मनमानी का कार्य जारी है।इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि मामले की जानकारी नहीं है इस मामले का संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर जांच की जाएगी दोषी होने पर तत्काल कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story