×

Chandauli News: ट्रेन का रूट बदलने से परेशान कुंभ मेला के यात्रियों ने किया हंगामा,जानिए कैसे हुआ मामला शांत

Chandauli News: यात्रियों का कहना था कि गया रूट पर इस ट्रेन को क्यों चलाया गया जबकि अलाउंस के दौरान कहा जा रहा था कि यह ट्रेन पटना जाएगी ।

Ashvini Mishra
Published on: 12 Feb 2025 9:50 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News 

Chandauli News: चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित चंदौली मझवार स्टेशन पर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने ट्रेन का रूट बदले जाने से जमकर हंगामा किया और रेल प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया। हंगामा की जानकारी के बाद स्टेशन प्रशासन ने यात्रियों को समझा बुझा कर डीडीयू जंक्शन भेजते हुए फिर ट्रेन को वाया सासाराम पटना भेजने के लिए आगे रवाना किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

आपको बता दें कि माघ पूर्णिमा के स्नान के दौरान चलाई जा रही महाकुंभ मेला स्पेशल 27 ट्रेन जो की डीडीयू नगर जंक्शन पर अलाउंस किया गया कि यह ट्रेन डीडीयू जंक्शन से पटना जाएगी जिससे पटना रूट के सारे यात्री बैठ गए, लेकिन जब यह ट्रेन गया रूट के चंदौली मझवार स्टेशन पर पहुंची तो यात्री इस रूट को देखकर घबरा गए और ट्रेन रोक कर स्टेशन पर जमकर हंगामा करने लगे और ट्रेन को रोक दिए।

जिस पर वहां मौजूद आरपीएफ के जवान तथा जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच कर हो रहे हल्ला को शांत करने का प्रयास किया और स्टेशन मास्टर ने यात्रियों को समझने का भी प्रयास किया। लेकिन यात्रियों का कहना था कि गया रूट पर इस ट्रेन को क्यों चलाया गया जबकि अलाउंस के दौरान कहा जा रहा था कि यह ट्रेन पटना जाएगी ।

यात्रियों के हंगामा के बाद डीडीयू मंडल के अधिकारियों ने निर्णय लिया कि इस ट्रेन को सासाराम से वाया पटना भेजा जाएगा और जो यात्री डीडीयू जंक्शन से पटना रूट के हैं उन्हें दूसरे ट्रेन के माध्यम से डीडीयू जंक्शन पर भेज कर पटना भेजने का कार्य किया जाएगा । हंगामा को देखते हुए सारे सुरक्षा एजेंसी मौके पर पहुंची । वही मानस नगर आरपीएफ प्रभारी भी सादे ड्रेस में स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को शांत करने का मोर्चा संभाले हुए थे।

इस संबंध में चंदौली मझवार के स्टेशन मास्टर ने बताया कि यात्रियों के हंगामा को देखते हुए रेल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि जिन यात्रियों को पटना रूट पर जाना है उन्हें यहां से डीडीयू जंक्शन पर भेज कर पटना भेजने का कार्य किया जाएगा और इस ट्रेन को सासाराम से पटना भेजा जा रहा है।

कुंभ मेला की यात्रियों को सुविधा दी जा रही है ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने यह भी बताया कि बार-बार यही अलाउंस किया जाता था कि यह ट्रेन डीडीयू जंक्शन से सासाराम वाया पटना जाएगी लेकिन यात्री केवल पटना सुनकर बैठ गए जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story