×

Chandauli News: फांसी के फंदे से झूलता मिला मजदूर, जानिए परिजन क्या लगा रहे आरोप

Chandauli News: बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव के पास स्थित एक पशु आहार फैक्ट्री के अंदर बने आवास में एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Ashvini Mishra
Published on: 3 Jan 2025 10:16 PM IST
IAS Daughter Suicide
X

फांसी के फंदे से झूलता मिला मजदूर,जानिए परिजन क्या लगा रहे आरोप (Social media)

Chandauli News: चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव के पास स्थित एक पशु आहार फैक्ट्री के अंदर बने आवास में एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और जांच शुरू कर दी है। जबकि मृतक के पिता मोबाइल पर कह रहे हैं कि उनके बेटे की मौत करंट लगने से हुई है। पिता का आरोप है कि मेरा बेटा वेल्डिंग मिस्त्री था और उसकी मौत करंट लगने से हुई है।

इसे आत्महत्या दर्शाया जा रहा है। आपको बता दें कि नासिर अली पुत्र अजमत अली निवासी माधोपुरमती थाना फतेहगंज बरेली नामक व्यक्ति उतरौत गांव के पास स्थित एक पशु आहार फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार की शाम उसका शव उसके कमरे में तौलिए के सहारे पंखे से लटकता मिला। काफी देर तक जब वह काम पर नहीं गया तो उसके सहकर्मी उसे देखने कमरे में पहुंचे और उसका लटकता हुआ शव देखकर दंग रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फैक्ट्री मैनेजर और पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता अजमत अली ने फोन पर आरोप लगाया कि मेरा बेटा नासिर एक फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करता था। टैंकर वेल्डिंग करते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस संबंध में एसएचओ बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story