TRENDING TAGS :
Chandauli News: जमीनी विवाद में सर काटने की मिली धमकी, सदमे में परिवार, एसपी ने दर्ज कराया मुकदमा
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक से मिल कर जान की सुरक्षा की मांग करते हुए धमकी देने वाले अपराधियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई।
Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाने के भैंसोड़ा गांव में जमीन विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि अब खून -खराबे की धमकियां दी जा रही हैं। भैसौडा़ गांव का भोला, जो पूणे में काम करता है, उन्हें फोन पर सर धड़ से अलग कर, जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने कहा, अगर जमीन नहीं छोड़ी, तो रेंजर साहब के सामने ही तुम्हारा सिर काट देंगे। जिस पर पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक से मिल कर जान की सुरक्षा की मांग करते हुए धमकी देने वाले अपराधियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई,जिसमें एसपी के निर्दश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दे कि जनपद के चकरघट्टा थाने के भैंसोड़ा गांव के निवासी भोला को 31 अक्टूबर 2024 को गांव के लालबरती के बेटे सैफ ने मोबाइल पर कॉल करके धमकाया। 7 नवंबर को जब भोला पुणे से घर लौटा, तो अगले ही दिन सुबह लालबर्ती, सैफ, नसीम, रहमुद्दीन और शकील ने उसके दरवाजे पर आकर कहा, अब तुम नहीं बचोगे, तुम्हारी हत्या पक्की है। यह सुनते ही भोला और उसका परिवार दहशत में आ गया।
पुलिस ने फरियाद अनसुनी कर दी
डरे सहमे भोला ने चकरघट्टा थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद अनसुनी कर दी। मजबूर होकर भोला ने एसपी आदित्य लांग्हे के सामने अपनी जान की गुहार लगाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन कार्रवाई के आदेश दिए। एसपी के निर्देश पर चकरघटृटा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जमीन विवाद में धमकियों का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। भोला और उसका परिवार अभी अनहोनी की आशंका में जी रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन गांव वालों के बीच तनाव और डर का माहौल बना हुआ है। अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी या फिर अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में डाल देते है।