TRENDING TAGS :
Chandauli News: फर्जी तरीके से डॉक्टर साहब बने थे डिप्टी सीएमओ, जानिए कैसे खुला मामला
Chandauli News: चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा कार्यालय में गलत तरीके से 8 सालों से डिप्टी सीएमओ बनकर लाभ ले रहे जे पी गुप्ता के फर्जीवाडे की कहानी का खुलासा हो गया है।
फर्जी तरीके से डॉक्टर साहब बने थे डिप्टी सीएमओ (photo; social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लेवल वन के डॉक्टर द्वारा गलत तरीके से लेवल 3 का प्रमोशन लेकर डिप्टी सीएमओ के पद पर पिछले 8 साल से लाभ लिया जा रहा था। जब प्रमोशन पाने वाले असली हसदर द्वारा न्यायालय में मामले को ले जाया गया तो वर्तमान समय में डिप्टी सीएमओ बने जे पी गुप्ता की पोल खुल गई। अब डिप्टी सीएमओ साहब अपनी गलती मानकर अनजाने में नाम की एकरूपता होने के कारण प्रमोशन लेने की दुहाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा कार्यालय में गलत तरीके से 8 सालों से डिप्टी सीएमओ बनकर लाभ ले रहे जे पी गुप्ता के फर्जीवाडे की कहानी का खुलासा हो गया है। शासन द्वारा जब इस संबंध में जानकारी मांगी तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो जे पी गुप्ता लेवल वन के डॉक्टर होकर धानापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक थे तभी, जे पी गुप्ता नामक व्यक्ति के नाम से 2016 में प्रमोशन के लिए आवेदन मांगा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाबू एवं डॉक्टर जे पी गुप्ता द्वारा पिता के नाम के तथ्य को छुपाते हुए अपने आप को वरिष्ठता की सूची में दिखाकर प्रमोशन ले लिया। जब प्रमोशन का असली हकदार जे पी गुप्ता नामक दूसरे व्यक्ति को प्रमोशन नहीं मिला तो उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय द्वारा जब इस मामले में हस्तक्षेप किया गया तो शासन ने इसकी जांच प्रारंभ कर दी। जांच में मालूम हुआ कि चंदौली जनपद में डिप्टी सीएमओ बनाकर जांच के नाम पर मलाई काट रहे, जे पी गुप्ता गलत तरीके से प्रमोशन का लाभ ले रहे हैं।
चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में फर्जीबाड़े के कई सारे मामले
बताया जा रहा है कि इस संबंध में जब शासन द्वारा जवाब तलब किया गया तो तत्काल डिप्टी सीएमओ बने जेपी गुप्ता ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए नाम की एकरूपता होने के कारण प्रमोशन का आवेदन देने के लिए क्षमा याचना किए । हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में फर्जीबाड़े के कई सारे मामले खुल रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि जे पी गुप्ता के पिता के नाम में भी प्रमोशन होने के बाद परिवर्तन हो गया, उसके बावजूद भी 8 सालों से फर्जी तरीके से डिप्टी सीएम में बनकर लोगों की आंख में धूल झोंक रहे थे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय ने बताया की प्रमोशन में गड़बड़ी की जानकारी मिली है उस संबंध में जांच की जा रही है। शासन के दिशा निर्देश के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।