Chandauli News: शराब तस्करी का बड़ा खेल, क्राइम ब्रांच के साथ पुलिस ने महिला तस्करों सहित 22 को किया गिरफ्तार

Chandauli News: इस तस्करी के धंधे में जहां पुरुष शामिल थे अब महिला भी तस्करी करने में आगे आने लगी है। सभी तस्करों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस कार्यवाही कर रही है ।

Ashvini Mishra
Published on: 12 April 2025 12:40 PM IST
Chandauli News: शराब तस्करी का बड़ा खेल, क्राइम ब्रांच के साथ पुलिस ने महिला तस्करों सहित 22 को किया गिरफ्तार
X

शराब तस्करी का बड़ा खेल   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के अली नगर थाना क्षेत्र के परसुराम पुर गांव में बीती रात शराब तस्करी के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व अलीनगर पुलिस ने एक गोदाम में छापेमारी करते हुए महिला तस्कर सहित कुल 22 लोगों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 12 लाख की शराब बरामद किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के डीडीयू जंक्शन पर शराब तस्करी के मामले को लेकर न्यूज़ ट्रैक ने प्रमुखता से खबर चलाया था। जिसका संज्ञान लेते हुए चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने डीडीयू जंक्शन के आसपास शराब के गोदाम पर छापेमारी करने के लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाना को लगाया था। जीस पर बीती रात क्राइम ब्रांच व अली नगर पुलिस ने परशुरामपुर गांव में अवैध शराब के गोदाम पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया।

पांच महिलाओं सहित कुल 22 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को देखते ही सभी तस्कर अंदर कमरे में बंद हो गए, जिसे पुलिस ने खुलवाया तो उसमें से पांच महिलाओं सहित कुल 22 तस्कर मौके से गिरफ्तार हुए। उनके पास से लगभग 12 लख रुपए की अवैध शराब भी बरामद किया गया। शराब तस्करी के मामले में बहुत बड़ा रैकेट है जिसकी जांच के लिए तत्काल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंच गए।बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से शराब के दुकानों से शराब खरीद कर अवैध गोदाम में स्टोर की जाती थी, उसके बाद पिट्ठू बैग में भर के तस्कर उसे ट्रेन के माध्यम से बिहार ले जाते हैं।


इस तस्करी के धंधे में जहां पुरुष शामिल थे अब महिला भी तस्करी करने में आगे आने लगी है। सभी तस्करों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस कार्यवाही कर रही है । लगातार डीडीयू जंक्शन पर शराब की तस्करी की खबर को प्रमुखता से चलाए जाने के कारण मामले को एसपी ने संज्ञान लिया और क्राइम ब्रांच के सहयोग से बड़ी कार्यवाही की है।

इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष ने बताया क्राइम ब्रांच के सहयोग से बीती रात अवैध शराब के गोदाम में छापेमारी की गई, जिसमें 5 महिलाओं समेत 22 लोग गिरफ्तार हुए हैं। उन पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है और इस रैकेट में कौन-कौन शामिल है उन्हें भी चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story