×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Chandauli News: मुझे लगातार किया जा रहा नजरंदाज, सपा के पूर्व सांसद ने व्यक्त की अपनी पीड़ा

Chandauli News: रामकिशुन यादव ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पूर्व सांसद हूं, मेरी भी गरिमा है। लेकिन मुझे लोग नहीं पूछ रहे हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 26 May 2024 5:15 AM GMT
X
सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव (Video: Social Media)

Chandauli News: चंदौली संसदीय क्षेत्र में मतदान अंतिम चरण में 1 जून को होना है, जिसके लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशी जोर-शोर से जुटे हुए हैं। लेकिन, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह अपने ही पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव की उपेक्षा किए जाने से कमजोर साबित हो रहे हैं। रामकिशुन यादव समाजवादी पार्टी से 2009 में चंदौली के सांसद बने थे और यह भी माना जाता है कि उनके साथ सभी धर्म जाति के लोग आज भी जुड़े हुए हैं। वह जिधर चलते हैं उधर कारवां हो जाता है। उनका एक अपना व्यक्तित्व है।

2019 में रामकिशुन यादव को नहीं मिला था टिकट

2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने अपने नामांकन में भी उनको नहीं पूछा, जिससे उनके समर्थक बेहद नाराज हैं और वह पासा पलट सकते हैं।रामकिशुन यादव ने अपने साक्षात्कार में कहा कि 2019 में भी मुझे टिकट नहीं दिया गया और मेरी पार्टी से संजय चौहान को टिकट दिया। सपा-बसपा के गठबंधन में संजय चौहान को हारना पड़ा और चुनाव के बाद फिर क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए और अब तो पार्टी भी छोड़ दिए हैं। उनका इशारा समाजवादी पार्टी के वर्तमान प्रत्याशी पर भी था कि ऐसे बाहरी लोग आते हैं और चुनाव तक ही रहते हैं उसके बाद कहां चले जाएंगे, इसका कोई ठिकाना नहीं, लेकिन हम लोग समाजवादी पार्टी से निकले हैं और समाजवादी पार्टी के लिए ही बने हैं। अंतिम कड़ी तक समाजवादी पार्टी के रहकर लोगों की सेवा करते रहेंगे।

रामकिशुन यादव ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पूर्व सांसद हूं, मेरी भी गरिमा है। लेकिन मुझे लोग नहीं पूछ रहे हैं। हालांकि मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लालगंज का प्रभारी बनाया था मैं वहां भी जाकर के पार्टी का काम किया हूं और यहां भी जो हमसे हो सकता है मैं करता रहूंगा।

आपको बता दें कि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव बहुत बड़े गेम चेंजर के रूप में जाने जाते हैं। उनके साथ लोगों का एक बड़ा समूह भी है क्योंकि वह जनता से निरंतर जुड़े रहते हैं और उनके लिए आधी रात को भी जरूरत पड़ती है तो खड़ा रहते हैं। जिसका परिणाम है कि 2019 के सपा बसपा के गठबंधन में भी रामकिशुन यादव को नजर अंदाज करना समाजवादी पार्टी को भारी पड़ गया और हार का मुंह देखना पड़ा था। पूर्व सांसद के समर्थकों ने पार्टी को अपने समर्थन का एहसास दिला दिया। शायद 2024 में भी है पूर्व सांसद रामकिशुन यादव को समाजवादी पार्टी व प्रत्याशी का नजर अंदाज करना भारी पड़ सकता है। उनके समर्थक आज भी शांत बैठे हुए हैं और उनका कहना है कि जब हमारे नेता को ही नजरअंदाज किया जा रहा है तो ऐसे प्रत्याशियों की हमें जरूरत नहीं है। अब आने वाला 1 जून का मतदान और चार पर जून का परिणाम ही तय करेगा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी को कितना समर्थन मिल रहा है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story