×

Chandauli News: दिनदहाड़े पिस्तौल सटाकर बैंक मित्र से चार लाख की लूट

Chandauli News: नागपुर गांव के समीप यूनियन बैंक से पैसा निकाल कर बैंक मित्र द्वारा तुलसी आश्रम साखा पर जाने के दौरान बाइक सवार असलहाधारी लुटेरे असलहे के बल पर पैसे का बैग लूटकर फरार हो गये

Ashvini Mishra
Published on: 21 Sept 2024 7:05 PM IST
Chandauli News ( Pic- Newstrack)
X

Chandauli News ( Pic- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र की नई बाजार चौकी अंतर्गत नागपुर गांव के समीप यूनियन बैंक से पैसा निकाल कर बैंक मित्र द्वारा तुलसी आश्रम साखा पर जाने के दौरान बाइक सवार असलहाधारी लुटेरे असलहे के बल पर पैसे का बैग लूटकर फरार हो गये।सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर पीड़ित के साथ बैंक में सीसीटीवी खंगालने में जुटा हुआ है।


आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार चौकी अंतर्गत नागनपुर गांव के समीप पौनी यूनियन बैंक से 4 लाख रुपए निकालकर बैंक से तुलसीआश्रम बी सी शाखा पर जा रहा था कि उसी दौरान सुनसान पाकर नागन पुर गांव के समीप बाइक सवार तीन लुटेरे असलहा सटाकर बैग में रखा पैसा लेकर भाग गए। पीड़ित द्वारा लुटेरों को पकड़ने की कोशिश किया तो तीसरा लुटेरा पैदल असलहा सटाते हुए खेतों से निकल कर भाग गया। तत्काल पीड़ित द्वारा 112 नंबर की पुलिस फोर्स को सूचित किया गया,सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस व क्षेत्राधिकारी रघुराज तथा अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों के पहचान में जुट गई।


पुलिस पीड़ित को लेकर यूनियन बैंक शाखा में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटे हुए है।पीड़ित के परिजन ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कारण यूनियन बैंक से बैंक मित्र सुनील कुमार प्रजापति द्वारा तीन लाख 99 हजार रुपए निकाला गया था और एक साथी के साथ वह बाइक से अपने शाखा तुलसी आश्रम रहा था।उसी दौरान नानपुर गांव के सभी लुटेरों ने असलहे के वल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।इस लूट की घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story