×

Chandauli News: अखिलेश यादव पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा-उत्तराधिकारी के रूप में बाई चांस वाले हैं नेता

Chandauli News: पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले रूस और यूक्रेन के युद्ध की मध्यस्ता करने के लिए अपील कर रहे हैं। यही नहीं अन्य देश अपनी समस्या के निस्तारण के लिए मोदी से अपेक्षाएं लगाए हुए हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 20 Sept 2024 11:24 AM IST
Chandauli News: अखिलेश यादव पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा-उत्तराधिकारी के रूप में बाई चांस वाले हैं नेता
X

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडे   (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Chandauli News: चंदौली के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडे ने कैंप कार्यालय मीडिया वार्ता के दौरान अखिलेश यादव के बयान पर तीखा हमला किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया और उसमें अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में जाना जाएगा । उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडे ने कहा कि अखिलेश यादव एक पार्टी के मुखिया हैं। वह अपना बयान देने के लिए स्वच्छंद है। लेकिन प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भारतवर्षीय बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं। उसके पीछे मोदी का कर्म और उनका व्यक्तित्व है। अखिलेश यादव और भारतवर्षीय बता दें कि कभी मजबूरी में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए कोई प्रधानमंत्री या उनके द्वारा लगाया गया मंत्री उनके साथ खड़ा था, यूक्रेन और रूस के युद्ध में फसे 24000 छात्र या विश्व के अन्य देशों के छात्रों को निकालने के लिए प्रधानमंत्री ने जो पहल की अपने पांच-पांच मंत्रियों को लगाया, इसके पहले कोई करने वाला था? देशवासियों के हर विपत्ति के साथ प्रधानमंत्री दिन-रात खड़े हैं और देश को ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

विश्व के देश रूस और यूक्रेन के युद्ध की मध्यस्ता करने के लिए अपील कर रहे हैं। यही नहीं अन्य देश अपनी समस्या के निस्तारण के लिए मोदी से अपेक्षाएं लगाए हुए हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति बनने वाले दोनों मजबूत दावेदार मोदी से घनिष्ठता बताकर भारतवर्षियो का वोट मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं भारत से रिश्ता मजबूत करूंगा।

प्रधानमंत्री का जन्मदिन लोग उनके कर्मों और कर्तव्यों से मना रहे हैं। अखिलेश यादव को भी उनके कार्यों से सीख तथा ज्ञान ग्रहण करना चाहिए, राजनीति में उतराधिकारी के रूप में बाई चांस मौका मिल गया है, अभी कर्म करना चाहिए।

योगी राज के कानून व्यवस्था और बेहतर सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर को रोके जाने पर अखिलेश यादव ने संविधान की जीत बताया उस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बयान का कोई औचित्य नहीं है, योगी राज के कानून व्यवस्था और बेहतर सुरक्षा को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता स्वीकार कर रही है। भाजपा जो उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार चला रही है उनके कानून व्यवस्था की देश के अन्य राज्य भी उदाहरण देते हैं और न्यायालय भी सराहते है। अखिलेश जी को पता नहीं है इसलिए वह अनाप सनाप बयान देते हैं।

वही अखिलेश यादव के बुलडोजर के पहिए कबर गए हैं और अब बुलडोजर पर रोक लगाने के बाद पहचान का संकट भी हो गया हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर आगे बढ़ती हुई उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था,अपार निवेश , अपार निष्पक्ष तरीके से युवाओं को मिल रही नौकरियां,निष्पक्ष हो रही परीक्षाओ से विशाल जनमत बन रहा है,आने वाले 2027 में फिर से योगी जी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव को वेटिंग हाल में जाना पड़ेगा।

मठाधीश और माफिया में अंतर

अखिलेश यादव द्वारा एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर की फोर्स कहे जाने पर प्रिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा की यह अखिलेश यादव का दूसरा बहुत ही निंदनीय बयान दिया है पहले मूर्खता व अज्ञानता में व्हाट मठाधीश और माफिया में अंतर नहीं है के बयान पर पूरे देश में निंदा हुई थी,बयान किसी जाति को इंगित करके इस तरह का देना बेहद अशोभनीय है। एसटीएफ का गठन कल्याण सिंह जी ने दुर्दांत अपराधियों की सफाया के लिए बनाया था। उनका नारा था दंगा मुक्ति प्रदेश और भाय मुख्य समाज,

इस एसटीएफ का अनुसरण करके देश के कई राज्यों ने अपने यहां भी एसटीएफ का गठन किया है,जैसे योगी जी के कार्यों का अनुसरण करके अन्य राज्य कई कानून बना रहे हैं। एसटीएफ में जो बहादुर सिपाही होते हैं वही जाते हैं। इसलिए जो सिपाहियों का अधिकारियों का बलिदान हुआ है उन सभी लोगों का अखिलेश यादव ने अपमान किया है। या बयान अति निंदनीय है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story