TRENDING TAGS :
'कारसेवकों पर गोली चलाने वालों को श्रीराम सद्बुद्धि दें...ताकि आने वाली पीढ़ी को लाभ मिले', बोले डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
Chandauli News: डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सपा और कांग्रेस द्वारा सनातन और हिंदुत्व को लेकर अभद्र टिप्पणी के सवालों पर कहा कि, 'कारसेवकों पर गोली चलाने वाले और मस्जिद का राग अलापने वालों को 22 तारीख को भव्य मंदिर का उद्घाटन सहन नहीं हो रहा।
Chandauli News: चंदौली के न्यू डीडीयू जंक्शन पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय (Dr. Mahendra Nath Pandey) ने हरी झंडी दिखाई तो प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे सोमवार (18 दिसंबर) से डीएफसी लाइन पर चंदौली के न्यू डीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) से भाऊपुर रेलखंड पर मालगाडियों का परिचालन शुरू हो गया।
आपको बता दें, 10,903 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 402 किलोमीटर यह रेलखंड दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित है। उत्तर प्रदेश के चंदौली, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर नगर एवं कानपुर देहात जिलों होकर गुजरती है।
'अधूरा काम नरेंद्र मोदी युग में पूरा हो रहा'
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated freight corridor) का काम नरेंद्र मोदी युग में पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा, 'डीएफसी के न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के साथ सोनपुर तक 402 किलोमीटर ट्रैक का शुभारंभ किया गया है। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए खेद व्यक्त किया कि, अटल जी के शिलान्यास के बाद 10 साल तक कांग्रेस ने कोई इस योजना पर कोई बजट नहीं दिया। मोदी जी की सरकार आने के बाद उसे गति देकर पूरा किया जा रहा है। इस कॉरिडोर से माल को पूर्वी भारत के पश्चिमी भारत तथा देश के अन्य हिस्सों के साथ अन्य देशों में ले जाने में सुगमता होगी। इससे किसानों,व्यापारियों को लाभ भी मिलेगा। तेज गति से सस्ते में माल ले जाने ले जाने में आसन होगा। मोदी जी के महिला सशक्तिकरण से प्रेरित होकर रेलवे अधिकारियों ने अमीना बानो बेगम नामक महिला पायलट से ट्रेन का संचालन कराया,यह अपने आप में भी महत्वपूर्ण है।'
डॉ महेंद्र नाथ पांडेय- राम मंदिर कांग्रेस-सपा को सहन नहीं हो रहा
डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा सनातन और हिंदुत्व को लेकर अभद्र टिप्पणी के सवालों पर कहा कि, 'कारसेवकों पर गोली चलाने वाले और मस्जिद का राग अलापने वालों को 22 तारीख को भव्य मंदिर का उद्घाटन सहन नहीं हो रहा। इसलिए विपक्षी अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। भगवान श्री राम से कामना करेंगे कि उनको भी सद्बुद्धि दें और वह अपने गांव के मंदिरों में राम भजन-कीर्तन करें ताकि आने वाली संतान को उसका लाभ मिले।'
राहुल गांधी के निमंत्रण पर ये बोले
वहीं राम मंदिर के उद्घाटन पर राहुल गांधी को निमंत्रण देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'निमंत्रण देने का कार्य राम मंदिर ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद तथा संतों का है। हम लोगों का मकसद कार्यक्रम को सफल बनाना है। उस दिन पूरे भारत के गांव के मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होगा।'
'बेटा, बेटी का युग समाप्त'
वहीं, इंडिया गठबंधन के तेजस्वी यादव द्वारा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हटाने की बात पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, 'तेजस्वी यादव का क्या वजूद है? वह केवल लालू यादव के पुत्र ही हैं? और क्या खासियत है? बेटा, बेटी का युग समाप्त हुआ। जनता का काम जो कर रहा है उस पर विश्वास कर रही है।'
रेल यातायात का दबाव कम हुआ
पं दीन दयाल मंडल के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार ने बताया कि, 'इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर रेल यातायात का दबाव कम हुआ है, साथ ही मालगाड़ियों के डी.एफ.सी. रूट पर शिफ्ट होने से इस रेल खण्ड पर ट्रेनों का तीव्र और सुगम संचालन होगा। जिससे दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर अतिरिक्त यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने का मार्ग प्रशस्त होगा। न्यू कानपुर जं. स्टेशन के निकट एवं मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाएगा, जो कि प्रदेश में माल के तीव्र परिवहन हेतु सुविधाएं उपलब्ध करायेगा और इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस रेल खण्ड झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड एवं नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड जैसे प्रमुख कोयला क्षेत्रों को उत्तर भारत के बिजली संयंत्रों से जोड़ता है। इस कोरिडोर पर मालगाड़ियां अभी 60 से 70 किमी. प्रति घंटे रफ्तार से चलेगी,जिसे आगे 100 किमी. प्रति घंटे की अधिकतम किया जायेगा। विद्युत संयंत्रों तक कोयले की आपूर्ति तेजी से होने के साथ ही आयरन व स्टील सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में भी तेजी आयेगी।'