×

Chandauli News: नमो टी स्टॉल पर चाय के बहाने, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की भरी हुंकार

Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव का मतदान 17 दिसंबर को होना है। जिसके लिए सभी प्रत्याशी नगर पंचायत के वोटरों को अपनी तरफ लुभाने में जुटे हुए हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 14 Dec 2024 8:10 AM IST
Chandauli News: नमो टी स्टॉल पर चाय के बहाने, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की भरी हुंकार
X

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की भरी हुंकार  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने सैयदराजा के नगर पंचायत के उप चुनाव को लेकर नमो चाय स्टाल पर चाय के बहाने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील करते हुए भाजपा के प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के साथ-साथ आभा जायसवाल प्रत्याशी को जिताने के लिए हुंकार भरने का कार्य किया।

बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव का मतदान 17 दिसंबर को होना है। जिसके लिए सभी प्रत्याशी नगर पंचायत के वोटरों को अपनी तरफ लुभाने में जुटे हुए हैं। जिसके क्रम में शुक्रवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आभा जायसवाल के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में उत्तरी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। वहीं नमो टी स्टॉल पर चाय के बहाने भी चुनाव की चर्चा करते हुए अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर महेंद्र पांडेय व विशिष्ट अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह सहित भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।

ट्रिपल इंजन की सरकार

इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सैयद राजा विधानसभा के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यहां कई दल के लोग अपने दावे कर रहे हैं लेकिन उन्हें कैंडिडेट तक नहीं मिला तो वह जीत को कैसे देख रहे हैं, यह केवल खटाखट वाली बात तक ही सीमित रह जाएंगे। बस सभी को ट्रिपल इंजन की सरकार को बनाने का कार्य करना है और यहां के विकास को चौगुना कर शिव नगर की एक महिमा बनाई जाए।

इस दौरान भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय संगठन द्वारा हमें कुछ दायित्व मिले हुए हैं। जिसमें पहला दायित्व हमें बूथ अध्यक्षों का चयन करना था और सबसे सौभाग्य की बात है कि इस नगर पंचायत में नई बूथ अध्यक्षों का चयन करने के बाद उन्हें उनका दायित्व भी मिला है, जिसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से सभी बूथ अध्यक्षों को शुभकामना देते हुए उन्हें उनके दायित्व पर सजग प्रहरी के रूप में खड़े होकर अपने बूथ को मजबूत करने के साथ-साथ प्रत्याशी को विजयी बनाने का कार्य करने की अपेक्षा करता हूं।

इस दौरान भारतीय पर पूर्व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह ,अनिल सिंह ,राणा सिंह, सर्वेश कुशवाहा ,अभिमन्यु सिंह ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, अवधेश सिंह ,अरुण जायसवाल, महेंद्र सिंह तथा सूर्य मुनि तिवारी ,अजीत पाठक आशुतोष सिंह कल्याणपुर ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार अग्रहरी ने किया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story