TRENDING TAGS :
Chandauli News: सरपट दौड़ रही रेलगाड़ी बड़ी दुर्घटना से बची, जानिए कैसे पकड़ी गई कमी
Chandauli News Today: जानकारी के बाद यात्री हलकान हो गए। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर सोमवार को एक बड़ा रेट हादसा रेल के कर्मचारियों के कारण टल गया
Chandauli News in Hindi: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर सोमवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बच गई। रेल कर्मियों के जागरूकता के कारण इस बड़ी दुर्घटना पर समय रहते काबू पाया गया।दिल्ली से हावड़ा जाने वाली 12311 कालिका मेल के एसी कोच B1 का स्प्रिंग टूटा हुआ था इस पर ट्रेन तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आ रही थी लेकिन कैरिज एंड वैगन कर्मियों की सतर्कता के कारण टूटी हुई स्प्रिंग दिखाई दी और उसे डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन को रोककर बोगी को बदलकर दूसरी बोगी लगाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के बाद यात्री हलकान हो गए। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर सोमवार को एक बड़ा रेट हादसा रेल के कर्मचारियों के कारण टल गया 12311 दिल्ली हावड़ा कालका मेल आ रही थी कि इस दौरान एसी का B1 कोच की स्प्रिंग टूटी हुई थी उसी पर ट्रेन सरपट दौड़ रही थी लेकिन डीडीयू नगर जंक्शन पहुंचने के पहले ही यार्ड में कैरिज एंड वैगन कर्मियों द्वारा इस टूटी हुई स्प्रिंग की कमी को देख लिया गया और तत्काल उस बोगी को डीडीयू जंक्शन पर बदलते हुए दूसरी बोगी लगाकर यात्रियों को शिफ्ट किया गया।
इस बोगी में कुल 64 यात्री सवार थे, सभी को दूसरी बोगी में बैठाया गया तब जाकर कालका मेल को आगे के लिए रवाना किया गया। स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कालका मेल ट्रेन की स्प्रिंग टूट गई थी रूटीन चेकिंग के दौरान इसका पता चल गया और कोच को अलग किया गया है दूसरे कोच को लगाकर उसमें यात्रियों को शिफ्ट करके आगे रवाना किया गया है।