TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में मकर संक्रांति का स्नान, भीड़ को लेकर प्रशासन जुटा तैयारी में
Chandauli News: गंगा स्नान के जुटने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है और साफ सफाई बार्केटिंग तथा वाहनों के खड़ा और आवागमन को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है।
Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के जुटने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है और साफ सफाई बार्केटिंग तथा वाहनों के खड़ा और आवागमन को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है। जिसकानिरीक्षण सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने किया और कमियों को चिन्हित कर रात तक पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ के पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए भारी भीड़ जमा होती है।गंगा स्नान करने के लिए बिहार के साथ आसपास के कई जिलों के श्रद्धालुओं का आवागमन होता है,जिसको देखते हुए जिला प्रशासन गंगा घाट पर साफ सफाई गंगा में बैरिकेटिंग, वाहनों के पार्किंग तथा आवागमन के साथ महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्थाओं को सुचारु करने में जुटा रहा। व्यवस्थाओं की गुणवत्ता परखने के लिए सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा भी गंगा घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहान अनुपम मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए जुटने वाली भीड़ को देखते हुए गंगा घाट पर साफ सफाई,प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ गंगा में बैरिकेटिंग,पानी में जल पुलिस महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहेगा ।वाहनों का पार्किंग भी भीड़ को देखते हुए बनाया गया है। जबकि आवागमन के लिए बाहर से आने वाले बड़े वाहनों को रोक दिया जाएगा।तैयारी में जो भी कमियां है उसे तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया है।स्नान को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ विकास विभाग सहित राजस्व कर्मी भी लगाए गए हैं।