×

Chandauli News: डिप्टी सीएम के निर्देश का हुआ असर, अब वृद्धों को भी लाभ देने में जुटे निजी हॉस्पिटल

Chandauli News: 5000 लोगों के आयुष्मान कार्ड आयुष्मान योजना के तहत बनाए जा चुके हैं और आयुष्मान योजना के अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।

Ashvini Mishra
Published on: 5 Dec 2024 7:25 PM IST
making Ayushman cards under Pradhan Mantri Yojana in Chandauli news in hindi
X

डिप्टी सीएम के निर्देश का हुआ असर, अब वृद्धों को भी लाभ देने में जुटे निजी हॉस्पिटल (newstrack)

Chandauli News: पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने चंदौली जिले का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लाभान्वित करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए थे, जिसमें 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को वय वंदन योजना के अंतर्गत आच्छादित किया गया है।

उक्त योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, जिसके तहत सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर निजी अस्पताल भी आयुष्मान कार्ड बनाने में लगे हैं। निजी अस्पताल भी जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 92 हजार बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने में लगे हैं। इसी क्रम में जनता सेवा सदन अस्पताल ने चहनियां ब्लाक अंतर्गत खोनपुर गांव में कैंप लगाकर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया।

इस संबंध में जनता सेवा सदन अस्पताल मथेला चहनिया के प्रबंधक डॉ. अमरेश्वरदास कुशवाहा ने बताया कि शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही वहां मौजूद लोगों को आयुष्मान कार्ड से जुड़े लाभों के बारे में भी बताया गया और अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जुगल किशोर राय ने बताया कि जिले में जनसंख्या के अनुपात के अनुसार 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 92 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब तक करीब 5000 लोगों के आयुष्मान कार्ड आयुष्मान योजना के तहत बनाए जा चुके हैं और आयुष्मान योजना के अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story