×

Chandauli News: पत्नी मायके गई, पति ने उठाया खौफनाक कदम

Chandauli News: लवकुश विदाई के लिए तैयार नहीं था, परिजनों के दबाव में पत्नी के मायके चले जाने के बाद वह गहरे सदमे में चला गया।

Ashvini Mishra
Published on: 12 Dec 2024 10:40 AM IST
Chandauli News: पत्नी मायके गई, पति ने उठाया खौफनाक कदम
X

 तालाब में शव मिलने से मची सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिले में नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 25 वर्षीय लवकुश चेरो जो अपने नाना के घर में रहता था। बुधवार की रात पत्नी के मायके जाने के गम में खौफनाक कदम उठाते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी दुखद मौत हो गई। घटना की सूचना होने के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मृतक के ससुराल के लोग भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे और अपने आप को कोसने लगे कि काश जबर्दस्ती विदाई नहीं करता तो इस तरह की घटना नहीं होती। सूचना के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव के निवासी लवकुश चेरो की शादी 2 साल पहले सोनभद्र जिले के बैजनाथ गांव की चुनमुन से हुई थी। बुधवार को मायके वाले उसे विदाई कराने के लिए आए थे,लेकिन लवकुश विदाई के लिए तैयार नहीं था, परिजनों के दबाव में पत्नी के मायके चले जाने के बाद वह गहरे सदमे में चला गया। और उसने घर के अंदर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया

लवकुश के नाना बुधिराम रात को जब उसके कमरे में गए, तो उन्हें लव कुश बेसुध पड़ा हुआ मिला और मुंह से झाग निकल रहा था। घबराए हुए नाना ने पड़ोसियों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलवाई और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भेजा। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना के बाद यहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं सूचना के बाद मृतक के सोनभद्र के निवासी ससुराल वाले भी घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक के ससुराल वाले अपने आप को कोश रहे थे कि अगर जबरदस्ती उसकी पत्नी की विदाई नहीं कराई होती तो इस तरह की घटना नहीं घटती। सूचना के बाद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई पुलिस मामले की जांच में जुट गई।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story